पढ़ें-
Bihar Election: आज थमेगा प्रचार का शोर, BJP के लिए अहम है तीसरा चरण तो दांव पर होगी 12 मंत्रियों की साख सात नवबंर को बिहार में आखिरी चरण का मतदान बिहार में दो चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है। तीसरे चरण के लिए सात नवंबर को वोटिंग होगी। वहीं, 10 नवंबर को मतगणना है। यानी, 10 नवंबर को तस्वीर साफ हो जाएगी कि बिहार में किसकी सरकार बनेगी। इस चुनाव में सभी पार्टियां अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही हैं। बिहार में मुख्य मुकाबला, एनडीए (JDU, BJP, HAM, VIP), महागठबंधन (RJD, Congress, CPI, CIP(M)), लोजपा के साथ कुछ अन्य दलों के गठबंधन के बीच है। हालांकि, इस चुनाव में कई सियासी उलटफेर देखने को मिले हैं। लेकिन, जनता ने किसी पार्टी और किस गठबंधन को बिहार का विजेता बनाने का फैसला किया है, इसके बारे में 10 नवंबर को खुलासा हो जाएगा।
10 नवंबर को IPL का फाइनल मैच वहीं, दूसरी तरफ IPL का भी महामुकाबला जारी है। लीग मैच खत्म हो चुके हैं और आज प्लेऑफ का मैच शुरू हो जाएगा। जो चार टीमें प्लेऑफ में पहुंची हैं, उनमें मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैप्टिल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद शामिल हैं। इनमें पहला प्लेऑफ मैच मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैप्टिल्स के बीच आज खेला जाएगा। वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच शुक्रवार को दूसरा प्लेऑफ मैच खेला जाएगा। जबकि, 10 नवंबर को IPL का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। लिहाजा, 10 नवंबर का दिन बेहद खास हो गया है। क्योंकि, उसे IPL के साथ-साथ बिहार विधानसभा चुनाव के विजेता की भी घोषणा होगी।