बहुत खास है सीप्लेन जिसकी सेवा गुजरात में शुरू करेंगे पीएम मोदी, जानें उससे जुड़ी 5 खास बातें वहीं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ( Rahul Gandhi )ने भी अपनी दादी और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि उन्हें याद करते हुए नमन किया।
राहुल गांधी ने ट्वीट किया- असतो मा सद्गमय, तमसो मा ज्योतर्गमय, मृत्यो मा अमृतमगमय…यानी असत्य से सत्य की ओर। अंधकार से प्रकाश की ओर। मृत्यु से जीवन तक। उन्होंने लिखा- शुक्रिया दादी, मुझे यह दिखाने के लिए कि इन शब्दों को जीने का क्या मतलब है।
देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री
आपको बता दें कि इंदिरा गांधी भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री थीं। आज के ही दिन साल 1984 में उनकी हत्या कर दी गई थी। वह जनवरी 1966 से मार्च 1977 तक प्रधानमंत्री के पद पर रही थीं। इसके बाद साल 1980 में वह दोबारा प्रधानमंत्री बनीं। इसके अलावा इंदिरा गांधी 1959 से 1960 तक भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की अध्यक्ष भी रही थीं।