भारतीय सेना ने ‘टूअर ऑफ ड्यूटी’ ( Tour Of Duty ) के नाम से ऐसा ही एक प्रस्ताव तैयार किया है। इस योजना के तहत सेना युवाओं को तीन साल के लिए भर्ती करेगी। बस इसके लिए आपका युवा, फिट, टैलेंडे जैसी कुछ औपचारिकताओं का पूरा करना जरूरी होगा।
तेजी से बढ़ रहा है साल का पहला चक्रवाती तूफान अंफन, जानें देश के किन इलाकों में पड़ेगा असर भारतीय सेना ने टूअर ऑफ डयूटी के नाम से एक प्रस्ताव तैयार किया है जो अब अंतिम चरणों में है। सेना अपने स्तर पर इसे फाइनल करने के बाद सरकार के पास भेजेगी।
सरकार से मंजूरी मिलने के बाद देश के हजारों युवाओं को सेना में तीन साल के लिए भर्ती किया जाएगा। थल सेना के प्रवक्ता कर्नल अमन आनंद के मुताबिक यह सेवा पूरी तरह से स्वैच्छिक होगी। यानी आपकी इच्छा के मुताबिक ही आपको भर्ती कराया जाएगा।
फौज को युवा बनाने में मिलेगी मदद
इस योजना का फायदा उन युवाओ को मिलेगा जो सेना में 10 साल के लिये आना नही चाहते। कर्नल आनंद की मानें तो युवा देश के लिये कुछ करना चाहता है। ऐसे युवा जब सेना में आयेंगे तो फौज को युवा बनाने में मदद मिलेगी।
कोरोना वायरस को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दिया बड़ा बयान, जानें क्यों बताया इसे आर्टिफिशियल क्वालिटी से नहीं होगा समझौताकर्नल आनंद ने बताया कि इस योजना के जरिये युवाओं को भले ही तीन साल के लिए सेना में भर्ती किया जाएगा, लेकिन इसका मतलब यह नही है कि कहीं से क्वालिटी में कोई समझौता होगा। उम्र की सीमा और डिग्री वही होगी और साथ में ट्रेनिंग का स्टैर्न्ड भी कमतर नही होगा।
बजट में मिलेगी मदद
भारतीय सेना की इन इस नई योजना का युवाओं को तो फायदा होगा ही साथ ही सेना को भी बजट में बड़ी मदद मिलेगी। जवानों को देने वाले अलाउंस , ग्रेच्युटी, पेंशन जैसे कई सुविधायें देने से बच जाएगी।