scriptGalwan Valley Clash: PM Modi के दौरे के बाद सैनिकों के इलाज पर उठ रहे सवालों को Army ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण | Indian Army told Unfortunate to questions raised on treatment of soldiers | Patrika News
विविध भारत

Galwan Valley Clash: PM Modi के दौरे के बाद सैनिकों के इलाज पर उठ रहे सवालों को Army ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण

Galwan Valley में संघर्ष के बाद लद्दाख पहुंचे PM Narendra Modi ने इलाज करा रहे भारतीय जवानों से मुलाकात की
इस दौरान सैनिकों के इलाज को लेकर उठ रहे सवालों का Indian Army ने शनिवार को जवाब दिया

Jul 04, 2020 / 10:30 pm

Mohit sharma

Galwan Valley Clash: PM Modi के दौरे के बाद सैनिकों के इलाज पर उठ रहे सवालों को Army ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण

Galwan Valley Clash: PM Modi के दौरे के बाद सैनिकों के इलाज पर उठ रहे सवालों को Army ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण

नई दिल्ली। गलवान घाटी ( Galwan Valley ) में चीनी सैनिकों ( Chinese soldiers ) के साथ हुए संघर्ष के बाद शुक्रवार को लद्दाख पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) ने लेह के हॉस्पिटल में इलाज करा रहे भारतीय जवानों ( Indian soldiers ) से मुलाकात की। इस दौरान सैनिकों के इलाज को लेकर उठ रहे सवालों का भारतीय सेना ( Indian Army ) ने शनिवार को जवाब दिया। भारतीय सेना ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जिस जगह पर घायल सैनिकों से मुलाकात की, वह लेह के सामान्य हॉस्पिटल का एक हिस्सा है। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री के लेह दौरे के दौरान विपक्षी नेताओं ने उस हॉस्पिटल को लेकर सवाल उठाए थे, जहां सैनिकों का इलाज किया जा रहा है।

Weather Update: Mumbai में झमाझम बारिश से बिगड़े हालात, Delhi-NCR में गर्मी ने निकाला पसीना

a5.png

सेना की ओर से कहा गया कि लेह के नॉर्मल हॉस्पिटल में पीएम मोदी जहां पर घायल जवानों से मिले थे, उसको लेकर कई तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं। सेना ने इन आरोपों को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद बताया। सेना ने कहा कि यह शर्म की बात है कि कुछ सैनिकों के इलाज पर सवाल उठा रहे हैं। सेना हमेशा अपने जवानों को बेहतर इलाज मुहैया कराती है। बयान में कहा गया कि जहां पर सैनिकों को रखा गया है वो 100 बेड वाला लेह सामान्य अस्पताल का एक भाग है। सेना ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से हॉस्पिटल के कुछ हिस्सों को आइसोलेशन वार्ड में तब्दील करना पड़ा।

India-China Dispute: Kapil Sibal बोले- Nehru के समय China ने छोड़ दिया था Galwan Valley पर दावा

a3.png

Delhi: आम लोगों के लिए खोल दी गई Jama Masjid, Social Distancing का पालन जरूरी

यही वजह है कि सामान्यत ऑडियो-वीडियो ट्रेनिंग के लिए यूज होने वाले हॉल को हॉस्पिटल का रूप दे दिया गया है। इसके साथ ही कोरोना वायरस से बचाव के लिए भी जवानों को इस खास वार्ड में रखा गया है। सेना ने बताया कि पिछले दिनों थल सेना अध्यक्ष जनरल एमएम नरवणे और सेना के दूसरे कमांडरों ने भी यहीं आकर सैनिकों से मुलाकात की थी।

 

Hindi News / Miscellenous India / Galwan Valley Clash: PM Modi के दौरे के बाद सैनिकों के इलाज पर उठ रहे सवालों को Army ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण

ट्रेंडिंग वीडियो