scriptगुजरात में अलर्ट: खतरे से खाली नहीं अगले पांच दिन, बाढ़ के लिए केंद्र ने जारी किया विशेष फंड | IMD alert heavy rainfall and flood in gujrat ahmedabad | Patrika News
विविध भारत

गुजरात में अलर्ट: खतरे से खाली नहीं अगले पांच दिन, बाढ़ के लिए केंद्र ने जारी किया विशेष फंड

सौराष्ट्र व दक्षिण गुजरात में पिछले कई दिनों से भारी बारिश हो रही है, इन इलाकों में सबसे ज्यादा साढे पांच इंच तक बारिश दर्ज की गई है।

Jul 19, 2018 / 10:23 am

Kiran Rautela

rain

गुजरात में अलर्ट: खतरे से खाली नहीं अगले पांच दिन, बाढ़ के लिए केंद्र ने जारी किया विशेष फंड

नई दिल्ली। देश के अधिकांश राज्यों में इस समय भारी बारिश से बाढ़ के हालात बने हुए हैं। देश के पश्चिमी राज्य गुजरात में भी आसमानी आफत रुकने का नाम नहीं ले रही है। गुजरात के कई जिलों में बाढ़ से लोग त्रस्त हो गए हैं और उन्हें कई परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है।
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने अपने मंत्रियों को बाढ़ग्रस्त इलाकों के बारे में अपडेट्स रखने और उचित राहत कार्य देने के कहा है। साथ ही गुजरात के सांसदों ने भी केंद्र से राहत की मांग की है। वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी मुख्यमंत्री से लगातार बाढ़ के हालात की जानकारी देने को कहा है। बता दें कि गुजरात में सौराष्ट्र, दक्षिण गुजरात व मध्य गुजरात सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र हैं। सौराष्ट्र व दक्षिण गुजरात में पिछले कई दिनों से भारी बारिश हो रही है, इन इलाकों में सबसे ज्यादा साढे पांच इंच तक बारिश दर्ज की गई है। राज्य के लगभग 109 तहसील बारिश और बाढ़ के प्रभाव में हैं। इनमें मांगरोल, कोडीनार और जामनगर में 4-4 इंच बारिश हुई है।
गौरतलब है कि गुजरात बाढ़ का मामला राज्य तक ही सीमित ना होकर केंद्र तक पहुंच गया है। जिसे लेकर केन्द्र सरकार में मीटिंग भी हुई, जिसमें केन्द्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी, केन्द्रीय पंचायत राज्यमंत्री पुरुषोत्तम रूपाला, केन्द्रीय मंत्री मनसुख मांडविया, केन्द्रीय मंत्री हरिभाई चौधरी और कई सांसद भी मौजूद थे।
गुजरात: भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित, स्कूल-कॉलेज बंद

मीटिंग में गुजरात बाढ़ के हालात पर चर्चा की गई और एक प्रस्ताव भी पारित किया गया जिसमें केंद्र से राहत पैकेज की मांग की गई है।
बताया जा रहा है कि राज्य में अभी तक लगभग 44 फीसदी बारिश हो चुकी है। गुजरात में हो रही भारी बारिश से अब तक लगभग 30 लोगों की मौत हो चुकी है और कई लापता भी बताए जा रहे हैं। अभी भी सौराष्ट्र व दक्षिण गुजरात, मध्य गुजरात तथा उत्तर गुजरात में अगले पांच दिनों में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है।

Hindi News / Miscellenous India / गुजरात में अलर्ट: खतरे से खाली नहीं अगले पांच दिन, बाढ़ के लिए केंद्र ने जारी किया विशेष फंड

ट्रेंडिंग वीडियो