COVID-19: Delhi में वेतन न मिलने से नाराज Docters, सामूहिक इस्तीफा की दी धमकी
भार्गव ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दिल्ली समेत भारत के कई राज्यों में कोरोना वायरस के कम्युनिटी ट्रांसमिशन को लेकर काफी बहस चल रही है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसकी परिभाषा नहीं दी है। उन्होंने कहा कि भारत एक विशाल जनआबादी वाला देश है और उस हिसाब से कोरोना वायरस का प्रसार बहुत कम है। भार्गव ने कहा कि देश के छोटे जिलों में इसका कोरोना प्रसार एक प्रतिशत से भी कम है। हालांकि इस प्रभाव शहरी क्षेत्र में थोड़ा अधिक है। आईसीएमआर के निदेशक ने कहा कि कन्टेनमेंट क्षेत्रों में, यह थोड़ा अधिक हो सकता है। लेकिन, हम सुनिश्चित हैं कि भारत में सामुदायिक प्रसार नहीं है।”
Coronavirus Crisis: महानगरों से जाने वालीं Trains Full, छोटे शहरों से खाली लौट रही गाड़ियां
प्रेस ब्रीफिंग के दौरान भार्गव ने कहा कि वह इस बात पर जोर देकर कहना चाहते हैं कि भारत में अभी कोरोना वायरस का कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं है।। आईसीएमआर प्रमुख ने हालांकि कहा कि ऐसे स्थितियों से बचने को लिए उन्हें परीक्षण, पता लगाना, ट्रैकिंग और क्वारंटाइन की रणनीति को जारी रखना होगा। इस दौरान उन्होंने कोरोना की रोकथाम के उपायों को जारी रखने पर जोर दिया। आपको बता दें कि भारत में संक्रमण के 9,996 नए मामले सामने आए हैं और 357 नई मौतें हुई हैं। कुल मामलों की संख्या करीब 2.86 लाख हो गई है।