वीडियों में आप देख सकते हैं किस तरह मौसम ने यहां करवट बदली और मतदान केंद्र पर कुछ देर के लिए मतदान भी प्रभावित रहा। आपको बता दें कि पश्चिम विक्षोभ के चलते अरब सागर में उठे चक्रवाती तूफान का असर देश के कई इलाकों में देखने को मिल रहा है।
आपको बता दें कि इससे पहले ही भारतीय मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की थी कि तमिलनाडु से लेकर कर्नाटक तक कई जगहों पर तेज बारिश और आंधी आ सकती है। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक 26 अप्रैल तक मौसम का हाल कुछ ऐसा ही बना रहेगा। मध्यम पर्वतीय और उत्तर पर्वतीय इलाकों में मौसम ने खासी करवट ली। मेघालय स्थित शिलॉन्ग में भी दिन भर बादल छाए रहे जिससे पर्यटकों के चेहरे पर मुस्कान छा गई।
मौसम विभाग की माने तों आने वाले एक दो दिन में पहाड़ी इलाकों मे मौसम फिर मिजाज बदलेगा और यहां तेज हवाओं के साथ बर्फबारी हो सकती है। खास तौर पर हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड समेत उत्तरपूर्वी इलाकों में हवाएं सर्द हो सकती हैं।