एक हुक्के कारण 24 लोग कोरोना पॉजिटिव मामला हरियाणा (COVID-19 in Haryana) के जींद ( Jind ) जिले के शादीपुर गांव ( Shadipur Village ) की है। बताया जा रहा है कि गांव का रहने वाला एक युवक आठ जुलाई को गुरुग्राम ( Gurugram ) में एक शादी अटैंड करने गया था। वहां से वह लौटा तो उसकी तबीयत बिगड़ी और उसने कोरोना का टेस्ट ( corona Test ) कराया। युवक का कोरोना रिजल्ट पॉजिटिव ( corona Positive ) आया है। इसके बाद जिला प्रशासन ने उन लोगों की तलाश शुरू की, जो पीड़ित युवक के संपर्क में आए थे। जांच के दौरान पता चला युवक के साथ गांव के कई लोगो हुक्का पीते थे। सबकी एक-एक करके तलाश शुरू की गई और कोरोना की जांच कराई। अब तक 24 लोग कोरोना पॉजिटिव निकल ( Corona Positive ) चुके हैं। बताया जा रहा है कि केवल एक हुक्के की वजह से इन लोगों में कोरोना वायरस फैल गया है। वहीं, कोरोना वायरस के कारण एक युवक की मौत हो गई है। इधर, मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने गांव में हुक्का पीने पर बैन लगा दिया है। साथ ही कोरोना खतरे को देखते हुए गांव को भी सील कर दिया गया है।
हरियाणा में 35 हजार से ज्यादा मामले डॉक्टर्स ( Doctors ) का कहना है कि हुक्के पीने वालों में कोरोना वायरस ( coronavirus ) का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है। क्योंकि, वह सीधे फेफड़े पर जाता है। साथ ही इसका संक्रमण काफी तेजी से फैलता है। गौरतलब है कि हरियाणा ( COVID-19 in Haryana ) में भी कोरोना वायरस काफी तेजी से फैल रहा है। औसतन 600 से 700 हर दिनों कोरोना ( corona cases in Haryana ) के नए मामले सामने आ रहे हैं। राज्य में एक्टिव केसों की संख्या 6396 है। वहीं, 29,690 लोग ठीक हो चुके हैं। जबकि, इस महामारी से अब तक 433 लोगों की मौत हो चुकी है। हरियाणा में सबसे ज्याद गुरुग्राम और फरीदाबात जिले प्रभावित हैं।