scriptकांग्रेस के ट्वीट पर सोनिया गांधी के खिलाफ FIR दर्ज,  शिकायत वापिस लेने की मांग | FIR lodged against Sonia Gandhi on Congress tweet demand withdrawal of complaint | Patrika News
विविध भारत

कांग्रेस के ट्वीट पर सोनिया गांधी के खिलाफ FIR दर्ज,  शिकायत वापिस लेने की मांग

बीजेपी ने राजनीतिक एजेंडे के तहत सोनिया गांधी के खिलाफ कराई FIR ।
कांग्रेस का मकसद पीएम CARES फंड का उपयोग करने के लिए सरकार को मजबूर करना था।
डीके शिवकुमार ने सीएम येदियुरप्पा से मुलाकात कर दोषी पुलिस अधिकारी को निलंबित करने की मांग की।

May 22, 2020 / 03:27 pm

Dhirendra

Sonia Gandhi

सोनिया गांधी के खिलाफ एफआईआर बीजेपी ने राजनीतिक एजेंडे के तहत दर्ज कराई है।

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ( Congress President Sonia Gandhi ) के खिलाफ एफआईआर ( FIR ) दर्ज होने के कुछ घंटों बाद ही कर्नाटक कांग्रेस नेतृत्व ने शिकायत को शरारतपूर्ण करार दिया। बीजेपी नेतृत्व वाली राज्य सरकार से शिकायत को वापस लेने की मांग की है। कांग्रेस पार्टी ( Congress Party ) के नेताओं ने आरोप लगाया कि सोनिया गांधी के खिलाफ एफआईआर बीजेपी ने राजनीतिक एजेंडे ( Political Agenda ) के तहत दर्ज कराई है।
पार्टी नेताओं के मुताबिक कांग्रेस के ट्वीट का उद्देश्य प्रधानमंत्री को लोगों के कल्याण के लिए पीएम CARES फंड ( PM Cares Fund ) का उपयोग करने के लिए मजबूर करना था। राज्य के मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ( CM Yeddyurappa ) को लिखे गए एक पत्र में कहा गया है कि दुर्भाग्य से, भाजपा नेतृत्व द्वारा इसकी गलत व्याख्या की। इसने सोनिया गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज करने और इसकी सत्यता की जांच किए बिना शिकायतकर्ता प्रवीण कुमार मामला दर्ज करने के लिए उकसाया।
383 मार्गों पर 25 मई से शुरू होंगी घरेलू उड़ानें, हवाई किराये की तय हुई सीमा

इस मसले पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ( Congress DK Shivkumar ) ने भी सीएम बीएस येदियुरप्पा से मुलाकात कर शिकायत दर्ज करने वाले पुलिस अधिकारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने और उन्हें उनके कर्तव्यों से निलंबित करने का आग्रह किया।
उन्होंने कहा कि पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए कुछ ट्वीट्स को लेकर कर्नाटक में सोनिया गांधी के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की गई थी जिसमें कथित तौर पर अफवाहें फैलाने और जनता को गुमराह करने के लिए पीएम-कार्स फंड के संबंध में बताया गया था।
इस बारे में शिकायतकर्ता शिवमोग्गा के वकील केवी प्रवीण ( Advocate Pravin Kumar ) के मुताबिक कांग्रेस ने 11 मई को शाम 6 बजे के बाद @INCIndia से किए गए ट्वीट्स की एक श्रृंखला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत सरकार के खिलाफ निराधार और झूठे आरोप लगाए गए।
Atmanirbhar Bharat Yojna : शिवसेना ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, महाराष्ट्र की उपेक्षा पर जताया ऐतराज

एडवोकेट प्रवीण ने कहा कि ये ट्वीट सोनिया गांधी की अध्यक्षता वाली अखिल भारतीय कांग्रेस समिति ( AICC ) के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए हैं। पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट में पीएम CARES का उल्लेख है। ट्वीट में बताया गया है कि पीएम केयर्स फंड का देश के नागरिकों के कल्याण के लिए उपयोग नहीं किया जाता है। इसके बजाय, यह विदेशी यात्राओं सहित उनके निजी हितों के लिए उपयोग किया जाता है। यह पूरी तरह से लोगों को भ्रमित करने का प्रयास है।

Hindi News / Miscellenous India / कांग्रेस के ट्वीट पर सोनिया गांधी के खिलाफ FIR दर्ज,  शिकायत वापिस लेने की मांग

ट्रेंडिंग वीडियो