केंद्र सरकार की जम्मू-कश्मीर के लिए 80 हजार करोड़ के पैकेज की घोषणा श्रीनगर के कई इलाकों में छापेमारी खबरों के अनुसार- इसी सिलसिले में बुधवार को श्रीनगर में कई इलाकों में छापेमारी की गई। एजेंसी की एक टीम अभी भी श्रीनगर में आगे की जांच के लिए रहेगी। दविंदर को भी अभी तक दिल्ली नहीं लाया गया है।
राजनाथ सिंह बोले, जम्मू-कश्मीर के बच्चे राष्ट्रवादी, उन्हें गलत दिशा में भेजने वाले दोषी तीन घरों में आतंकियों को छिपाने का इंतजाम खबर में सूत्रों के हवाले से लिखा गया है कि दविंदर ने अपने श्रीनगर के इंदिरा नगर वाले घर में आतंकियों के रहने का इंतजाम किया हुआ था। इसक साथ ही चानपोरा और सनत नगर इलाकों में लिए घरों में उनके रहने की व्यवस्था की हुई थी। यह भी आरोप है कि डीएसपी ने ये घर निर्दोष लोगों को आतंकवाद के मामले में फंसाकर उनसे लिए गए पैसे से बनाए थे। रिपोर्ट के अनुसार- दविंदर आतंकियों को छुपाने के लिए गुलशन नगर में एक डॉक्टर का घर भी इस्तेमाल करता था। इस जगह उसने हिजबुल कमांडर नवीद समेत कुछ आतंकियों को ठहराया था।
कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, नवजोत सिंह सिद्धू का नाम भी शामिल 28 साल पहले हो चुका है सस्पेंड रिपोर्ट के अनुसार- दविंदर सिंह को लेकर एक और खुलासा हुआ है। साल 1992 में दक्षिण कश्मीर में ट्रक में ड्रग्स की खेप बरामद हुई थी। ट्रक के साथ तस्कर भी पकड़ा गया था। आरोप है कि दविंदर ने पैसे लेकर मामला खत्म कर दिया था और ड्रग्स बेच दी थी। जब मामले की जांच की गई तो, दविंदर को सस्पेंड कर दिया गया। उसके माफी मांगने पर बहाल कर दिया या था।