इस मामले ने सोमवार को और तूल पकड़ लिया है। जामिया के छात्रों का कांग्रेस, वामपंथी पार्टियों का सामर्थन मिल गया है। साथ ही यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है। इस मामले में सोमवार को सुनवाई को सकती है।
इस मामले ने सोमवार को और तूल पकड़ लिया है। जामिया के छात्रों का कांग्रेस, वामपंथी पार्टियों का सामर्थन मिल गया है। साथ ही यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है। इस मामले में सोमवार को सुनवाई को सकती है।
शर्टलेस होकर धरने पर बैठेे छात्र शहजाद सत्याग्रह पर उतारू हो गया है। लेकिन इस ठंड में उसका शर्टलेस होकर धरने पर बैठना खतरे से खाली नहीं कहा जा सकता। यही वजह है कि लोगों ने उसे धरना खत्म करने को कहा है। कुछ देर के लिए शहजाद मान भी गया था लेकिन वो फिर शर्टलेस होकर यूनिवर्सिटी गेट पर धरने पर बैठ गया। उसकी मांग इस मामले की निष्पक्ष जांच और पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की है।
इससे पहले सोमवार तड़के नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ दक्षिण दिल्ली में रविवार रात हुई जबरदस्त हिंसा के बाद हुई पुलिस कार्रवाई के दौरान हिरासत में लिए गए जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी के 50 छात्रों को आज सुबह रिहा कर दिया गया।
जामिया स्टूडेंट्स और पुलिस के बीच कल हुई झड़प के बाद दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सरिता विहार से कालिंदी कुंज तक ट्रैफिक को बंद कर दिया है। सतर्कता के लिहाज से सोमवार को भी इस रास्ते को बंद रखा है। पुलिस ने इस मामले में दो मामले दर्ज किए हैं।
बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून ( CCA ) के खिलाफ दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के आसपास के इलाकों में हुए हिंसक प्रदर्शनों की चिंगारी उत्तर प्रदेश तक पहुंच गई है। यूपी के 6 जिलों में इंटरनेट सेवाओं पर प्रतिबंध के साथ ही धारा 144 लागू कर दी गई है।