चंडीगढ़ स्मार्ट सिटी लिमिटेड के मुख्य महाप्रबंधक ने जानकारी देते हुए कहा कि जैसे भारतीयों के लिए आधार कार्ड है वैसे ही यह प्रॉपर्टी का आधार होगा। इसका मकसद है कि सभी प्रॉपर्टी का जीआईएस मैप पर डिजिटल फुटप्रिंट हो। हम इसे पूरे चंडीगढ़ शहर के लिए करने जा रहे हैं। हम दस्तावेजों पर काम कर रहे हैं। साल के अंत तक यह लागू हो जाएगा।