scriptइस शहर में आधार कार्ड की तरह होगा प्रॉपर्टी कार्ड, जानिए किस तरह की मिलेंगी सुविधाएं | CSCL is developing a digital door number system for all properties | Patrika News
विविध भारत

इस शहर में आधार कार्ड की तरह होगा प्रॉपर्टी कार्ड, जानिए किस तरह की मिलेंगी सुविधाएं

चंडीगढ़ स्मार्ट सिटी लिमिटेड यानी सीएससीएल व्यावसायिक और आवासीय प्रॉपर्टी के लिए एक डिजिटल डोर नंबर सिस्टम विकसित कर रहा है, जिसमें क्यूआर कोड, यूनिक प्रॉपर्टी आईडी और भौगोलिक सूचना प्रणाली यानी जीआईएस मैपिंग होगी।

Feb 16, 2021 / 11:49 am

Saurabh Sharma

CSCL is developing a digital door number system for all properties

CSCL is developing a digital door number system for all properties

नई दिल्ली। देश में स्मार्ट सिटी कैसी होंगी। वहां पर लोगों को किस तरह की सुविधाएं मिलेंगी। वहां पर प्रॉपर्टी किस तरह से मिलेगी। इसके लिए चंडीगढ़ बेहतरीन उदाहरण बनने जा रहा है। चंडीगढ़ में वो काम होने जा रहे हैं जो आने वाले दिनों में देश की दूसरी स्मार्ट सिटी में दिखाई दे सकते हैं। जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ स्मार्ट सिटी लिमिटेड यानी सीएससीएल व्यावसायिक और आवासीय प्रॉपर्टी के लिए एक डिजिटल डोर नंबर सिस्टम विकसित कर रहा है, जिसमें क्यूआर कोड, यूनिक प्रॉपर्टी आईडी और भौगोलिक सूचना प्रणाली यानी जीआईएस मैपिंग होगी।

https://twitter.com/AHindinews/status/1361541753266786305?ref_src=twsrc%5Etfw

चंडीगढ़ स्मार्ट सिटी लिमिटेड के मुख्य महाप्रबंधक ने जानकारी देते हुए कहा कि जैसे भारतीयों के लिए आधार कार्ड है वैसे ही यह प्रॉपर्टी का आधार होगा। इसका मकसद है कि सभी प्रॉपर्टी का जीआईएस मैप पर डिजिटल फुटप्रिंट हो। हम इसे पूरे चंडीगढ़ शहर के लिए करने जा रहे हैं। हम दस्तावेजों पर काम कर रहे हैं। साल के अंत तक यह लागू हो जाएगा।

https://twitter.com/AHindinews/status/1361542121879003140?ref_src=twsrc%5Etfw

Hindi News / Miscellenous India / इस शहर में आधार कार्ड की तरह होगा प्रॉपर्टी कार्ड, जानिए किस तरह की मिलेंगी सुविधाएं

ट्रेंडिंग वीडियो