COVID-19: सिंगापुर से दिल्ली के लिए पहली उड़ान भरेगी एयर इंडिया, 240 नागरिक लौटेंगे स्वदेश
स्वास्थ्य विभाग के विशेषज्ञों की मानें तो सप्लाई चेन होने की वजह से कोरोना वायरस के एक मंडी से दूसरी मंडी में पहुंचने का खतरा खड़ा हो गया है। यह खतरा केवल एक शहर या जिले ही सीमित नहीं है, बल्कि यह आसपास के राज्यों को भी चपेट में ले रहा है। हालांकि, कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए देश की कुछ बड़़ी मंडियों में कोरोना की रोकथाम के लिए लोगों के आने की टाइमिंग फिक्स की गई हैं। जबक कई स्थानों पर सैनेटाइजेशन गेट की भी व्यवस्था की गई है। बावजूद इसके कोरोना संक्रमण के मामले निकलकर सामने आ रहे हैं।
Coronavirus: आईटीबीपी के 45 जवान निकले कोरोना पॉजिटिव, 167 क्वारंटाइन में
एक ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर से भी सामने आया है। यहां नवीन सब्जी मंडी में 5 मई तक कोरोना वायरस के 24 मामले में साने आ चुके थे। आपको बता दें कि दिल्ली रोड स्थित यह नवीन सब्जी मंडी वेस्ट यूपी की प्रमुख मंडियों में से एक है। इस मंडी से मेरठ ही नहीं बल्कि दिल्ली और उत्तराखंड तक रोजाना सब्जियों की सप्लाई होती है। जिसकी वजह से कई अन्य राज्यों में कोरोना वायरस का खतरा पैदा हो गया है।