कोरोना महामारी का असर हर तरफ देखने को मिल रहा है। गणेश उत्सव पर भी कोरोना का इफेक्ट देखने को मिल रहा है। ‘लालबाग च राजा’ गणपति मंडल ने कहा कि इस बार हम प्रतिमा स्थापित नहीं करेंगे बल्कि इसके स्थान पर ब्लड और प्लाज्मा दान शिविर लगाया जाएगा।
आपको बता दें कि सीएम उद्धव ठाकरे ने सभी मंडलों को आदेश दिया था कि इस साल गणपति उत्सव हर साल की तरह न मनाया जाए और गणपति की मूर्ति की ऊंचाई 4 फीट तक ही रखी जाए। हर वर्ष लालबाग के राजा के दर्शन करने करोड़ों की संख्या में लोग आते हैं। आम से लेकर खास तक सभी बप्पा के दरबार में मत्था टेकने आते हैं।
सीएम के मूर्ति चार फीट तक रखने के निर्देश पर गणपति मंडल ने कहा कि गणपति की लंबाई कम नहीं की जा सकती। मूर्ति छोटी हो या बड़ी श्रद्धालु बड़ी संख्या में दर्शन करने पहुंचेंगे ही। यही वजह है कि हम इसे बप्पा की मर्जी समझकर इस वर्ष ना तो प्रतिमा की स्थापना करेंगे और ना ही विसर्जन होगा।
आपको बात दें कि मुंबई में लगने वाले तमाम गणपति मंडलों में सबसे ज्यादा दान भी लालबाग के दरबार को ही मिलता है। यहां पर करोड़ों का चढ़ावा चढ़या जाता है। मुकेश अंबानी, अमिताभ बच्चन से लेकर देश के तमाम जानी मानी हस्तियां लाल बाग के दरबार में हाजिरी लगाती हैं।
गणेश उत्सव की शुरूआत यहां बाल गंगाधर तिलक ने तब की थी, जब देश गुलामी की जंजीरों में जकड़ा था। सन् 1934 से हर वर्ष मुंबई के लाल बाग इलाके में लाल बाग के राजा की विशाल प्रतिमा स्थापित की जाती है।