scriptपंजाब में शराब की होम डिलीवरी को लेकर निशाने पर सरकार, धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप | Coronavirus: Dispute started over home delivery of liquor in Punjab | Patrika News
विविध भारत

पंजाब में शराब की होम डिलीवरी को लेकर निशाने पर सरकार, धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप

पंजाब ( Punjab ) में शराब की होम डिलीवरी को लेकर एक नया विवाद शुरू
इस आदेश के बाद निशाने पर आए पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह

May 07, 2020 / 04:56 pm

Mohit sharma

पंजाब में शराब की होम डिलीवरी को लेकर निशाने पर सरकार, धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप

पंजाब में शराब की होम डिलीवरी को लेकर निशाने पर सरकार, धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप

नई दिल्‍ली। कोरेाना वायरस ( coronavirus ) के चलते देशभर में लागू लॉकडाउन ( Lockdown ) दौरान शराब की बिक्री ( Liquor sales ) का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।

वहीं, पंजाब में शराब की होम डिलीवरी ( Home delivery of alcohol ) को लेकर एक नया विवाद शुरू हो गया है। दरअसल, यह विवाद पंजाब के मुक्तसर स्थित धार्मिक स्थल से शराब की होम डिलिवरी के आदेश की घोषणा के बाद शुरू हुआ है।

इसके चलते हिंदू तख्त के संचालक और जूना अखाड़ा ( Juna arena ) के जगतगुरु पंचानंद गिरी महाराज ने पंजाब की कैप्टन अमरिंदर सिंह ( Captain Amarinder Singh) सरकार पर निशाना साधा है।

जगतगुरु पंचानंद ने पंजाब सरकार ( Government of Punjab ) के इस आदेश पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा है शराब की होम डिलीवरी को लेकर आए पंजाब सरकार के इस आदेश से उनकी धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंची है।

इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि यह आदेश देने वाले डीसी को तुरंत बर्खास्त किया जाए।

वहीं, आम आदमी पार्टी ( Aam Aadmi Party ) ने भी पंजाब सरकार के इस आदेश को लेकर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पर निशाना साधा है।

चीन से बाहर आने वाली कंपनियों पर भारत क नजर, दिया लक्समबर्ग से दुगनी जमीन का ऑफर

untitled.png

दरअसल, पंजाम में आज यानी गुरुवार से शराब की दुकानें खुलने जा रही हैं। इसके साथ ही शराब की होम डिलीवरी को लेकर वहां के लोकल डीसी ने तमाम धार्मिक स्थलों को पत्र लिखा है।

डीसी ने पत्र में यह आदेश दिया है कि वो अपने गुरुद्वारों समेत अन्य धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकरों से इस बात का अनाउंसमेंट करें कि शराब की दुकानें खुल रही हैं।

इसके साथ ही अनाउंसमेंट में यह भी कहें कि शराब की डिलीवरी भी घर-घर की जाएगी।

नए आदेश के अनुसार दुकानें अब सुबह सात बजे से दोपहर 3 बजे तक दुकानें खुल सकेंगी। हालांकि बैंकों के लिए यह समय सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक रखा गया है।

हालांकि पहले शराब की दुकानें खुलने का समय सुबह 9 बजे से दोपहर एक बजे तक किया गया था, लेकिन अब यह सुबह 7 बजे से 3 बजे तक कर दिया गया है।

इसके साथ ही पंजाब ने अपने यहां शराब की होम डिलीवरी भी शुरू की है। होम डिलीवरी का समय दोपहर एक बजे से शाम छह बजे तक का होगा।

Hindi News / Miscellenous India / पंजाब में शराब की होम डिलीवरी को लेकर निशाने पर सरकार, धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप

ट्रेंडिंग वीडियो