यही वजह है कि लोग अपने घरों से कम से कम निकलना चाह रहे हैं। इसका सबसे बड़ा असर ट्रेनों ( Spacial Train ) में यात्रियों की संख्या पर देखने को मिल रहा है।
कोरोना के डर ( Corona fear ) की वजह से लोग ट्रेनों की यात्रा ( Travel in trains ) करने से बच रहे हैं।
भारतीय रेल ( Indian Rail ) और IRCTC के आंकड़े से तो कुछ ऐसा ही जाहिर हो रहा है।
भारतीय रेलवे ( Indian Railway ) के अनुसार ऐसा देखने में आया है कि लोग बड़े शहरों से छोटे शहरों की ओर तो जा रहे हैं, लेकिन महानगरों ( Metros ) की ओर नहीं लौट रहे।
आलम यह है कि बड़े शहरों से आने वाली ट्रेनें लगभग खाली आ रही हैं।
COVID-19: Rahul Gandhi अमरीकी डिप्लोमेट से करेंगे बातचीत, Corona Crisis पर होगी बातचीत
एक अनुमान के अनुसार रेलवे में केवल 30 प्रतिशत टिकटों की ही बुकिंग हो रही है। इससे साफ पता चलता है कि ट्रेनों की 70 प्रतिशत सीटें खाली रह रही हैं।
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई से गोरखपुर आने वाली ट्रेन में 70 प्रतिशत सीटे खाली हैं। यही हाल अन्य ट्रेनों का भी है।
मुंबई के लिए गोरखपुर, हावड़ा, दरभंगा, पटना और जयपुर से आने वाली ट्रेनों में केवल 30 प्रतिशत सीटें ही भरी हैं।
गौरतलब है कि सरकार की घोषणा के बाद 12 मई से 200 ट्रेनों का संचालन किया गया था। जिसका असर यह है कि प्रवासी मजदूर स्पेशल ट्रेनों के साथ ही अब इन ट्रेनों में भी यात्रा कर रहे हैं।
हाल यह है कि दिल्ली, मुंबई और अहमदाबाद जैसे महानगरों से यूप, बिहार और पश्चिम बंगाल की ओर जाने वाले लोगों को कन्फर्म टिकट नहीं मिल रही है।
Muzaffarnagar :गुड़ बनाने में किया जा रहा था Plastic waste का इस्तेमाल, पुलिस ने 3 को किया गिरफ्तार
Jammu-Kashmir Police ने किया Narco Terror Module का भंडाफोड़ ,LeT के तीन सहयोगी गिरफ्तार
रिपोर्ट के अनुसार सूरत से पटना के लिए ट्रेनों में कन्फर्म टिकट 13 जुलाई के बाद मिल रहे हैं। जबकि पटना से सूरत के लिए केवल पांच दिन बाद टिकट कन्फर्म हो रहे हैं।
दिल्ली से पटना जाने राजधानी ट्रेन में 31 जुलाई तक के लिए सारी टिकट बुक हो चुकी हैं। वहीं पटना से दिल्ली आने के लिए केवल 2 दिन बाद ही कन्फर्म टिकटें मिल रही हैं।