खबर है कि उत्तराखंड में गढ़वाल के चमोली में शुक्रवार तड़के बादल फटने से दो लोगों की मौत हो गई। घटना चमोली जिले में जोशीमठ से करीब 50 किमी दूर नीती बार्डर एरिया में मलारी के भापकुंड क्षेत्र की है, जहां गुरुवार रात से भारी बारिश का कहर जारी है। बताया जा रहा है कि भारी बारिश के कारण बादल फटने से बीआरओ के पांच मजदूरों मलबे में दब गए। जिसमें से दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। खबर है कि दो मृतक मजदूरों के शव मलबे से निकाले जा चुके हैं।
गुजरात में अलर्ट: खतरे से खाली नहीं अगले पांच दिन, बाढ़ के लिए केंद्र ने जारी किया विशेष फंड वहीं बारिश से उत्तराखंड की चारधाम यात्रा भी बाधित हो रही है, जिससे श्रद्धालुओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे उत्तराखंड के लिए भारी बताए हैं। मौसम विभाग ने उत्तराखंड के लिए चेतावनी भी जारी कर दी है। बादल फटने की खबर मिलते ही आपदा प्रबंधन की टीम को फौरन घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है।
मीडिया रिपोर्टस की मानें तो पिछले कई घंटों से बदरीनाथ हाईवे भी बंद है। बदरीनाथ यात्री मार्ग के खुलने के इंतजार में मार्गों पर ही फंसे हुए हैं। लेकिन बताया जा रहा है कि हेमकुंड की यात्रा जारी है। उत्तरकाशी में गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग थेरांग और गंगनानी के पास से बंद हो गया है। सीमा सुरक्षा संगठन (बीआरओ) के मजदूर मार्ग को साफ करने और सुचारु रूप से यात्रा को संचालित करने में लगे हुए है।