scriptसीबीआई बनाम सीबीआई: सीवीसी टीम ने SC को सौंपी जांच रिपोर्ट, अगली सुनवाई शुक्रवार को | CBI vs. CBI: CVC team submits report to SC, next hearing on Friday | Patrika News
विविध भारत

सीबीआई बनाम सीबीआई: सीवीसी टीम ने SC को सौंपी जांच रिपोर्ट, अगली सुनवाई शुक्रवार को

आज सुप्रीम कोर्ट सीवीसी की रिपोर्ट के आधार पर यह तय करेगी कि इस मामले में और जांच की जरूरत है या नहीं। आलोक वर्मा को उनके पद पर बहाल किया जा सकता है या नहीं।

Nov 12, 2018 / 11:49 am

Dhirendra

sc

सीबीआई बनाम सीबीआई: सीवीसी टीम पहुंची सुप्रीम कोर्ट, सबसे पहले वर्मा की याचिका पर होगी सुनवाई

नई दिल्ली। केन्द्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) की टीम ने सीबीआई बनाम सीबीआई मामले में अपनी जांच रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को सौंप दी। जांच रिपोर्ट सीलबंद लिफाफे में सौंपी गई है। अब शीर्ष अदालत इस मामले की सुनवाई शुक्रवार को करेगी। इस मामले में 26 अक्टूबर को शीर्ष अदालत ने सीवीसी से सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा के खिलाफ किए गए आरोपों के संबंध में दो सप्ताह की अवधि के भीतर जांच पूरी करने के लिए कहा था। इस मामले में केंद्रीय सतर्कता आयोग आज सुप्रीम कोर्ट में अपनी रिपोर्ट पेश करेगी। बता दें कि 16 दिनों बाद सुप्रीम कोर्ट में आज देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी सीबीआई के सबसे बड़े अधिकारियों की लड़ाई पर सुनवाई होगी । करीब तीन सप्‍ताह पहले सीबीआई के निदेशक आलोक वर्मा और विशेष निदेशक राकेश अस्थाना ने एक दूसरे पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे जिसके बाद सरकार ने दोनों को छुट्टी पर भेज दिया था। इस मसले को अलग-अलग याचिकाओं के जरिए कोर्ट में रखा गया है।
वर्मा की याचिकाओं पर होगी सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट में आज सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा की याचिका पर सुनवाई होगी। वर्मा ने खुद को जबरन छुट्टी पर भेजे जाने को चुनौती दी है। उनका कहना है कि सीबीआई निदेशक का कार्यकाल दो साल का होता है। उन्हें इससे पहले काम से अलग करना दिल्ली स्पेशल पुलिस एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के प्रावधानों के उल्लंघन है। उनका करियर बेदाग है। इस तरह के आरोपों के चलते उन्हें नहीं हटाया जाना चाहिए था।
अस्‍थाना मामले की एसआईटी जांच की मांग
दूसरी याचिका एनजीओ कॉमन कॉल की है। कॉमन कॉल ने राकेश अस्थाना और उनकी टीम के अधिकारियों पर लगे आरोपों की जांच के लिए एसआईटी बनाने की मांग की है। तीसरी याचिका लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे की है। खड़गे ने आलोक वर्मा के समर्थन में याचिका दाखिल की है। उन्होंने वर्मा को छुट्टी पर भेजे जाने को नियमों के खिलाफ बताया है। खड़गे लोकसभा में सबसे बड़ी पार्टी का नेता होने के नाते सीबीआई निदेशक का चयन करने वाली समिति के सदस्य भी थे।
अस्‍थाना की याचिका पर भी सुनवाई संभव
इन याचिकाओं के अलावा एक याचिका राकेश अस्थाना की भी है। उन्होंने भी खुद को छुट्टी पर भेजे जाने को चुनौती दी है। उन्होंने आलोक वर्मा को पद से हटाने की भी मांग की है। पिछली तारीख को उनकी याचिका पर सुनवाई नहीं हो सकी थी। आज कोर्ट उनकी याचिका पर भी सुनवाई कर सकता है। आपको बता दें कि 26 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट ने आलोक वर्मा और कॉमन कॉज की याचिका पर सुनवाई की थी। तब कोर्ट ने कहा था कि केंद्रीय सतर्कता आयोग यानी सीवीसी वर्मा के खिलाफ लगे आरोपों की जांच दो हफ्ते में पूरी करे। जांच की निगरानी सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज ए के पटनायक करेंगे। जांच रिपोर्ट देखने के बाद तय किया जाएगा कि क्या और जांच की जरूरत है। जांच पूरी होने तक वर्मा अपने दफ्तर नहीं जा सकते। साथ ही कार्यवाहक निदेशक नागेश्वर राव कोई बड़ा फैसला नहीं लेंगे। राव अधिकारियों के ट्रांसफर और दूसरे मसलों पर लिए गए फैसलों की जानकारी कोर्ट को दें। कोर्ट देखेगा कि उनके फैसले सही हैं या नहीं।
इन मुद्दों पर होगा विचार
आज सुप्रीम कोर्ट सीवीसी की रिपोर्ट देखेगा और तय करेगा कि मामले में और जांच की जरूरत है या आलोक वर्मा को उनके पद पर बहाल किया जा सकता है या नहीं। कोर्ट ये भी देखेगा कि नागेश्वर राव ने जो फैसले लिए वो सही है या नहीं। कोर्ट ये भी तय कर सकता है कि अस्थाना के ऊपर लगे आरोपों की किस तरह से जांच हो।
https://twitter.com/ANI/status/1061849499444920320?ref_src=twsrc%5Etfw

Hindi News / Miscellenous India / सीबीआई बनाम सीबीआई: सीवीसी टीम ने SC को सौंपी जांच रिपोर्ट, अगली सुनवाई शुक्रवार को

ट्रेंडिंग वीडियो