कोलकाता की राष्ट्रीय जूनियर बैडमिंटन खिलाड़ी से अल्मोड़ा में रेप, पुलिस ने की एफआईआर दर्ज
दरअसल, प्रदर्शनकारियों ने आज नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में शहर में मार्च निकालने का फैसला किया था।
हालांकि बेंगलुरु पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को इसकी अनुमति नहीं दी, बावजूद इसके भीड़ की शक्ल में लोग सीसीए के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सड़कों पर उतर आए।
रामचंद्र गुहा भी प्रदर्शनाकारियों के मार्च में शामिल हुए। इस बीच पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रामचंद्र गुहा समेत करीब 30 लोगों को हिरासत में ले लिया।
इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पे भी देखने को मिली।
महाराष्ट्र: आदित्य ठाकरे का भाजपा पर तंज— लद चुके कीचड के दिन, अब नहीं खिल पाएगा कमल
मुंबई: शिवसेना नेता शेखर जाधव पर जानलेवा हमला, हॉस्पिटल में कराया भर्ती
वहीं, नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध में आंदोलनों और प्रदर्शनों को देखते हुए गुरुवार को प्रशासन हाईअलर्ट पर है और दिल्ली तथा देश के अन्य भागों में विपक्ष तथा विभिन्न संगठनों ने आज इस कानून के विरोध में भारत बंद का आह्वान किया है।