गांगुली ने बुधवार शाम ट्विटर पर कहा कि यह पोस्ट सच नहीं है।
इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि राजनीति के बारे में कुछ भी सोचने-समझने के मामले में वह अभी काफी छोटी है।
कर्नाटक: बेंगलुरु में सीएए के विरोध में उतरे इतिहासकार रामचंद्र गुहार, पुलिस ने किया गिरफ्तार
गांगुली ने ट्वीट किया, “कृपया सना को इन सभी मुद्दों से दूर रखें..यह पोस्ट सच नहीं है..राजनीति में कुछ भी समझने के लिए वह अभी बहुत छोटी है।” सना के इंस्टाग्राम पोस्ट का एक स्क्रीनशॉट हाल ही में वायरल हुआ। उन्होंने इसमें सीएए के विरोध के मद्देनजर खुशवंत सिंह द्वारा रचित उपन्यास ‘द एंड ऑफ इंडिया’ के अंश को पोस्ट किया था।
कोलकाता की राष्ट्रीय जूनियर बैडमिंटन खिलाड़ी से अल्मोड़ा में रेप, पुलिस ने की एफआईआर दर्ज
वहीं, नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध में भारत बंद का देश की आर्थिक राजधानी मुंबई पर कोई असर नहीं पड़ा है। हालांकि महाराष्ट्र के कुछ हिस्से पूरी तरह बंद हैं। प्रदेश में विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (BJP) को छोड़कर अन्य प्रमुख राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों, एनजीओ आज शाम दक्षिण मुंबई स्थित अगस्त क्रांति मैदान में विरोध प्रदर्शन करेंगे। इसमें बड़ी संख्या में युवा और छात्र शाामिल हो सकते हैं।