जानकारी के मुताबिक, BSF ने कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए एहतियातन के तौर पर अपने सभी फॉर्मेशन को निर्देश जारी किए हैं कि जो भी जवान छुट्टी पर हैं और अप्रैल महीने में जिन्हें वापस आना था, उनकी छुट्टी 21 अप्रैल तक बढ़ा दी जाए। बताया जा रहा है कि जो जवान छुट्टी पर हैं उन्हें फोन कर के ये जानकारी दी गई है।
इतना ही नहीं इसी तरह के निर्देश ट्रेनिंग सेंटर्स के लिए भी हैं, जहां ट्रेनिंग कार्यक्रम पहले से ही चल रहे थे और आने वाले दिनों में खत्म होने वाले थे। इस आदेश के मुताबिक 21 अप्रैल से पहले कोई मूवमेंट नहीं होगी और जो जहां है वहीं रहेगा। गौरतलब है कि देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा काफी तेजी से बढ़ रहा है। खासकर, महाराष्ट्र, दिल्ली और तमिलनाडु में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 500 के पार पहुंच चुका है। वहीं, कई राज्य लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाना चाह रही है। क्योंकि, अभी एकमात्र यही तरीका है जिससे कोरोना संक्रमण को रोका जा सकता है।