वहीं, तेजस्वी यादव ने रांची में पिता लालू प्रसाद यादव से मिलकर उनको पूरे मामले की जानकारी दी। रविवार को पिता से मिलने रिम्स पहुंचे तेजस्वी यादव ने इसको दो परिवारों नहीं, बल्कि केवल दो लोगों के बीच का विवाद बताया है।
तेजस्वी ने कहा कि यह मामला कोर्ट में चल रहा है। कोर्ट के फैसले के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। आपको बता दें कि लालू परिवार का यह मामला अब पुलिस तक पहुंच गया है।
तेजप्रताप और ऐश्वर्या के बीच तलाक का मामला अदालत में विचाराधीन है।
रामदास आठवले के बयान से फिर गरमाई महाराष्ट्र की राजनीति, कहा, भूकंप आने वाला है
गौरतलब है कि पटना में राबड़ी आवास से कथित तौर निकाले जाने के बाद ऐश्वर्या ने पत्रकारों को रविवार की शाम बताया कि उनकी सास ने उनका बाल नोंचा और जमकर पिटाई की। इसके बाद एक महिला पुलिसकर्मी की मदद से उसे घसीटकर घर से बाहर निकाल दिया गया।
इस पूरे घटनाक्रम के बाद राबड़ी देवी के आवास 10, सर्कुलर रोड पर बाहर से ताला बंद हो गया।
ऐश्वर्या ने कहा कि राबड़ी देवी के परिवार ने सबूत मिटाने के लिए मेरा मोबाइल फोन भी छीन लिया और सारा सामान रखकर मुझे घर से निकाल दिया।
कश्मीर: श्रीनगर में भूस्खलन में सीआरपीएफ के अफसर, ड्राइवर की मौत
तेजस्वी के विषय में पूछे जाने पर ऐश्वर्या ने कहा कि तेजस्वी भी कुछ नहीं करेगा। कुछ नहीं होने वाला है। उसे अगर करना होता तो करता नहीं क्या! केवल ये लोग यादव, यादव करते हैं।
मैं यादव नहीं हूं क्या? मेरे दादा ने लालू यादव को बनाया है। उनकी पोती के साथ ये लोग ऐसा कर रहे हैं। ऐश्वर्या के पिता पूर्व मंत्री चंद्रिका राय भी आक्रोशित नजर आए।
उन्होंने कहा कि अब लालू परिवार को ‘एक्सपोज’ किया जाएगा। उन्होंने इस मामले में राजनीतिक लड़ाई लड़ने की बात करते हुए कहा कि जो लोग अपने घर में महिला की इज्जत नहीं कर सकते, वे अन्य लोगों की क्या इज्जत करेंगे? इस बीच, ऐश्वर्या के परिजन मामला दर्ज कराने की बात कह रहे हैं।
नेहरू पर टिप्पणी करने पर अभिनेत्री पायल रोहतगी गिरफ्तार, जाने क्या है मामला
जेडीयू का भाजपा को झटका, NRC पर नहीें करेगी सरकार का समर्थन
इधर, पूर्व उपमुख्यमंत्री और लालू के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने कहा कि असली मुद्दे से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए सरकार ये सब करा रही है।
यह दो परिवारों या सिर्फ दो लोगों का मामला है जो अदालत में चल रहा है। अदालत को ही इसका फैसला करना है। ऐश्वर्या कुछ महीने पहले भी घर से निकल गई थीं और मीडिया के सामने बयान दिया था।
दोनों परिवारों के बीच सुलह के बाद दूसरे दिन ऐश्वर्या फिर ससुराल वाले घर में लौट आई थीं।