देश में Coronavirus का आंकड़ा 87 लाख के पास, महाराष्ट्र में 24 घंटे में 4,496 नए केस
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अगर कोरोना वायरस के आंकड़ों पर गौर करें तो पहली बार 1 दिन में 104 लोगों की मौत हुई है। हालांकि इससे पहले 16 जून को कोरोना की वजह से 93 मरीजों की मौत हुई थी। इसके साथ ही पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के 7000 से ज्यादा नए कोरोना मरीज मिले हैं। विशेषज्ञों की मानें तो दिल्ली में कोरोना वायरस का संक्रमण अपनी फुल रफतार में है। आपको बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने पहले ही सर्दियों में कोरोना के मामलों के बढ़ने की चेतावनी दी थी। इसके साथ ही लोगों से मॉल, सिनेमाघर और मेट्रो समेत पब्लिक ट्रांसपोर्ट और पब्लिक प्लैस पर सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना प्रोटोकॉल फोलो करने को कहा गया था। लेकिन त्योहारी सीजन पर देखा जा रहा है कि लोगों कोरोना वायरस को लेकर काफी लापरवाह हो गया हैं। जिसकी वजह से कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिली है।
दिल्ली सरकार का बड़ा कदम- Corona Patients को मिलेगी इलेक्ट्रिक कार वाली Free Ambulance
दिल्ली के कोरोना वायरस के आंकड़े-