नशे की हालत में काट लिया प्राइवेट पार्ट घटना बेंगलूरु के सोलादेवानाहल्ली की है। बताया जा रहा है कि 57 साल का ननजप्पा नामक शख्स पेशे से मजदूर था और जमकर शराब पीता था। रविवार को उसका बेटा काम पर चला गया तो उसने शराब पीनी शुरू कर दी। मृतक के बेटे ने बताया कि पड़ोसियों ने उसकी अचानक उसके पिता की आवाजा सुनी। जब वह अपने घर के अंदर घुसा तो नजारा देखकर हैरान रह गया। उसने बताया कि नशे की हालत में उसके पिता ने प्राइवेट पार्ट काट लिया और उससे लगातार खून बह रहा था।
हॉस्पिटल ले जाने से पहले ही हो गई थी मौत आनन-फानन में ननजप्पा का बेटा उसे हॉस्पिटल लेकर पहुंचा। लेकिन, डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। बेटे ने बताया कि उसे नहीं पता कि पिता ने ऐसा क्यों किया। ननजप्पा ने किचन की चाकू से अपना गुप्तांग काटा था। इस घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। वहीं, स्थानीय पुलिस का कहना है कि इस तरह का कोई भी मामला सामने नहीं आया है। अगर कोई शिकायत दर्ज होती है तो पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। लेकिन, यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। आखिर, बुजुर्ग ने अपना प्राइवेट पार्ट क्यों काट लिया?