scriptदिल्ली में कड़ाके की ठंड के साथ छाया घना कोहरा, राजधानी में आने वालीं 25 ट्रेनें लेट | 25 trains coming to Delhi delayed due to dense fog in national capital | Patrika News
विविध भारत

दिल्ली में कड़ाके की ठंड के साथ छाया घना कोहरा, राजधानी में आने वालीं 25 ट्रेनें लेट

पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद मैदानी इलाकों में पड़ रही कड़ाके की ठंड
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को सुबह घना कोहरा छाया रहा

Jan 21, 2020 / 03:07 pm

Mohit sharma

b.png

नई दिल्ली। पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद मैदानी इलाकों में एक बार फिर कड़ाके की ठंड पड़ रही है। राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को सुबह घना कोहरा ( dense fog ) छाया रहा।

इस दौरान लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ा। वहीं, ठंड से बचने के लिए लोग अपने-अपने घरों में दुबकने को मजबूर हैं।

इससे पहले मंगलवार को भी दृश्यता 200 मीटर दर्ज की गई। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और दिन में अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा।

दिल्ली: कांग्रेस ने अरविंद केजरीवाल के सामने रोमेश सभरवाल को दिया टिकट, जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट

 

b1.png

दिल्ली आने वालीं 25 ट्रेनें कोहरे और ठंड की वजह से देर से चल रही हैं। ये ट्रेनें 1 से लेकर 6 घंटे तक लेट से बताई गई हैं।

सबसे ज्यादा लेट चेन्नई- निजामुद्दीन दूरंतो एक्सप्रेस है जो 6 घंटे की देरी से दिल्ली आ रही है, जबकि राजेन्द्र नगर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 1 घंटे की देरी से दिल्ली पहुंच रही है।

अन्य ट्रेनों में वाराणसी-नई दिल्ली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 4 घंटे, कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस 3 घंटे 30 मिनट, कटिहार-दिल्ली चंपारण हमसफर एक्सप्रेस 1 घंटे 30 मिनट, दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रान्ति एक्सप्रेस 3 घंटे 30 मिनट लेट है।

जबकि पुरी-नई दिल्ली पुरुषोतम एक्सप्रेस 4 घंटे 30 मिनट, डिब्रूगढ़-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल 4 घंटे, हावड़ा-नई दिल्ली दूरंतो एक्सप्रेस 3 घंटे 30 मिनट, बरौनी-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस 2 घंटे 30 मिनट, इलाहाबाद-नई दिल्ली प्रयागराज एक्सप्रेस 3 घंटे 30 मिनट, रीवा-आनन्द विहार रीवा एक्सप्रेस 4 घंटे, भागलपुर-आनन्द विहार विक्रमशीला एक्सप्रेस 3 घंटे और भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 1 घंटे 45 मिनट की देरी से दिल्ली पहुंच रही हैं।

Hindi News / Miscellenous India / दिल्ली में कड़ाके की ठंड के साथ छाया घना कोहरा, राजधानी में आने वालीं 25 ट्रेनें लेट

ट्रेंडिंग वीडियो