मिर्जापुर. यूपी के मिर्जापुर में शिक्षामित्रों का प्रदर्शन पांचवें दिन भी लगातार जारी रहा। शिक्षामित्रों ने केन्द्रीय मंत्री और मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल के कार्यालय पहुंचकर वहां घेराव किया। कार्यालय के सामने सड़क पर बैठकर नारेबाजी की। इसी दौरान जब केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल शिक्षामित्रों के बीच पहुंचीं तो एक महिला शिक्षामित्र ने आकर उनका पैर पकड़ लिया। वह लगातार अपनी बहाली करने और नौकरी बचा लेने की गुहार लगाती रही। जब से हटज्ञया गया तो वह रोते.रोते बेहोश हो गई।
इसे भी पढ़ें
href="http://www.patrika.com/news/varanasi/who-is-behind-sp-mlc-yashvant-singh-rebell-news-in-hindi-1634696/" target="_blank" rel="noopener">सपा एमएलसी यशवंत सिंह की बगावत के पीछे कहीं ये व्यक्ति तो नहीं!
दरअसल शिक्षामित्रों के संयोजन को रद्द करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अपने मांगों को लेकर पिछले कई दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे शिक्षामित्र रविवार को जिले की सांसद और केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के कार्यालय जा पहुंचे। वहां उन्होंने कार्यालय का घेराव किया। शिक्षामित्रों ने अपने दोबारा संयोजन की मांग की। इसके बाद वो कार्यालय के सामने सड़क पर बैठकर धरना देने लगे।
इसे भी पढ़ें
href="http://www.patrika.com/news/azamgarh/sp-mlc-yashwant-singh-political-career-news-in-hindi-1634716/" target="_blank" rel="noopener">सपा एमएलसी यशवंत सिंह का राजनीतिक सफर, योगी के लिये ओढ़ लिया भगवा चोला
देखें वीडियो
शिक्षामित्रों के धरने के दौरान केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री अनुप्रिया पटेल खुद कार्यालय में मौजूद थीं। वह धरनारत शिक्षामित्रों के बीच पहुंचीं और उनसे बातचीत कर कोई न कोई समाधान जल्द निकालने की बात कही। उन्होंने कहा कि वह शिक्षामित्रों की समस्या को उचित फोरम पर उठाएंगी। इस बीच एक महिला शिक्क्षामित्र उनके पास पहुंची और केन्द्रीय मंत्री का पैर पकड़ लिया और उनसे शिक्षामित्रों को दोबारा संयोजन की गुहार लगायी। वह गुहार लगाती रही कि मैडम मेरी नौकरी बचा लीजिये। जब लोगों ने किसी तरह से महिला शिक्षामित्र को केन्द्रीय मंत्री के पास से हटाया तो वह कुछ समय के लिये बेहोश हो गई। शिक्षमित्रों की केन्द्रीय मंत्री को एक ज्ञापन भी सौंपा। इसमें उन्होंने दोबारा संयोजन करने की मांग उठायी।
इसे भी पढ़ें
href="http://www.patrika.com/news/gorakhpur/sp-mlc-yashwant-singh-and-yogi-adityanath-old-relation-news-in-hindi-1634742/" target="_blank" rel="noopener">यशवंत सिंह से सीएम योगी के पहले से हैं संबंध, समधी हैं आदित्यनाथ पुराने शिष्य