scriptमोदी सरकार ने अर्थव्यवस्था को आईसीयू में पहुंचा दिया: मोहम्मद सलीम | Mohammad Salim attack on Modi government during Bharat band | Patrika News
मिर्जापुर

मोदी सरकार ने अर्थव्यवस्था को आईसीयू में पहुंचा दिया: मोहम्मद सलीम

बंद को लेकर कम्युनिस्ट पार्टी (माले) ने मार्च और धरना प्रदर्शन भी किया और मोदी सरकार को गरीब विरोधी बताया।

मिर्जापुरJan 08, 2020 / 06:05 pm

Akhilesh Tripathi

Mohammad Salim

मोहम्मद सलीम

मिर्जापुर. भाकपा (माले) नेता और केंद्रीय कमेटी के सदस्य मोहम्मद सलीम ने कहा है कि मोदी सरकार की कॉरपोरेट परस्त नीतियों ने देश की अर्थव्यवस्था को आईसीयू में पहुंचा दिया है, घटती विकास दर बढ़ती बेरोजगारी और आसमान छूती महंगाई ने आर्थिक मंदी के उस बुरे दौर में गांवों और गरीबों की परेशानी को बढ़ा दिया है।
भारत बंद के दौरान आयोजित मार्च में उन्होंने कहा कि गरीबी और कुपोषित भुखमरी के कारण लोग परेशान हैं तो वहीं प्याज, आलू, सब्जी सहित तमाम खाद्य पदार्थों की बढ़ती कीमतों ने गरीब मजदूरों का जीना दूभर कर दिया है लेकिन अंबानी और अडानी की गोद में बैठी मोदी सरकार कारपोरेट पूंजीपतियों को छूट पर छूट दिए जा रही है ।
बता दें कि मिर्जापुर में श्रमिक संघों द्वारा बुलाये गए एक दिवसीय भारत बंद का ज्यादा असर नहीं देखा गया। हालांकि शहर में बैंक और डाकघर सहित कई संस्थान पर बंद को देखते हुए सन्नाटा छाया रहा।
BY- SURESH SINGH

Hindi News / Mirzapur / मोदी सरकार ने अर्थव्यवस्था को आईसीयू में पहुंचा दिया: मोहम्मद सलीम

ट्रेंडिंग वीडियो