UP के मंत्री ने शिवलिंग के पास धोए हाथ! सपा और कांग्रेस ने साधा निशाना
तबादले के बाद DM ने लिखा भावुक पोस्टमिर्जापुर से तबादले के बाद IAS दिव्या मित्तल ने X सोशल मीडिया अकाउंट पर भावुक पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, “सामान बांधते हुए हाथ और मन दोनों भारी हैं। सरकारी नौकरी में आना-जाना तो चलता रहता है लेकिन मिर्जापुर ने जितना प्रेम दिया वह जीवनभर नहीं भूल पाऊंगी। माता का मंदिर, गंगा जी का सानिध्य मुझे दुनिया में और कहां मिलेंगे।”