मिर्जापुर

IAS दिव्या मित्तल का हुआ ट्रांसफर, गुलाब के फूलों से नहलाकर दी गई भव्य विदाई, देखें वीडियो

IAS Divya Mittal: मिर्जापुर की DM दिव्या मित्तल का तबादला हो गया है। 2013 बैच की IAS अफसर दिव्या मित्तल को बस्ती जिले का DM बनाया गया है। तबादले के बाद उन्हें भव्य विदाई दी गई है।

मिर्जापुरSep 04, 2023 / 01:14 pm

Sanjana Singh

IAS Divya Mittal: मिर्जापुर(Mirzapur) DM दिव्या मित्तल का ट्रांसफर मिर्जापुर से बस्ती जिले के लिए हुआ है। उनके मिर्जापुर DM के पद से तबादले के बाद IAS दिव्या मित्तल की विदाई काफी चर्चा में है। विदाई कार्यक्रम में महिलाओं ने दिव्या मित्तल(Divya Mittal) को गुलाब के फूलों की पंखुड़ियों से नहला दिया। DM की इस विदाई का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
https://twitter.com/hashtag/%E0%A4%AE%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%9C%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
दरअसल, अपने काम करने के तरीके और जनता से जुड़ने की वजह से DM दिव्या मित्तल जिले में काफी लोकप्रिय हो गई थीं। इस भव्य विदाई समारोह के बाद DM ने कहा कि मिर्जापुर का कार्यकाल उनके लिए बेहद यादगार रहा है। वो मिर्जापुर को कभी नही भूलेंगी।

यह भी पढ़ें

UP के मंत्री ने शिवलिंग के पास धोए हाथ! सपा और कांग्रेस ने साधा निशाना

तबादले के बाद DM ने लिखा भावुक पोस्ट
मिर्जापुर से तबादले के बाद IAS दिव्या मित्तल ने X सोशल मीडिया अकाउंट पर भावुक पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, “सामान बांधते हुए हाथ और मन दोनों भारी हैं। सरकारी नौकरी में आना-जाना तो चलता रहता है लेकिन मिर्जापुर ने जितना प्रेम दिया वह जीवनभर नहीं भूल पाऊंगी। माता का मंदिर, गंगा जी का सानिध्य मुझे दुनिया में और कहां मिलेंगे।”

Hindi News / Mirzapur / IAS दिव्या मित्तल का हुआ ट्रांसफर, गुलाब के फूलों से नहलाकर दी गई भव्य विदाई, देखें वीडियो

लेटेस्ट मिर्जापुर न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.