scriptभाजपा सांसद की दावत में मटन के लिए बवाल, ग्रेवी देने पर भड़के लोग, चले लात-घूंसे | Chaos over mutton at BJP MP's feast, people got angry over serving gravy, punches and kicks were exchanged | Patrika News
मिर्जापुर

भाजपा सांसद की दावत में मटन के लिए बवाल, ग्रेवी देने पर भड़के लोग, चले लात-घूंसे

उत्तर प्रदेश में भाजपा सांसद की पार्टी में बवाल मच गया। हंगामे की वजह बेहद हैरान कर देने वाली रही। बकरे की मीट पार्टी में पीस को लेकर जमकर हंगामा हो गया। दरअसल मीट पार्टी के दौरान लोगों को केवल ग्रेवी मिली जिससे लोग भड़क गए।

मिर्जापुरNov 15, 2024 / 04:48 pm

Prateek Pandey

vinod bind news

vinod bind news

मिर्जापुर में भारतीय जनता पार्टी के सांसद विनोद बिंद के कार्यालय पर बकरे की मीट पार्टी के दौरान जमकर बवाल मच गया। यह कार्यक्रम मझवां से पूर्व विधायक और भदोही सांसद विनोद बिंद के कार्यालय पर आयोजित किया गया था।

कम पड़ गया खाना तो भडक गए लोग

दावत के लिए करीब सैकड़ों लोगों को आमंत्रित किया गया था लेकिन जब खाना परोसा गया तो लोगों को बकरे की बोटी के बजाय केवल ग्रेवी मिली जिससे लोग नाराज हो गए। देखते ही देखते वहां हंगामा शुरू हो गया और बात हाथापाई तक जा पहुंची। बताया जा रहा है कि कार्यालय में भगदड़ मच गई। लोग खाने के लिए दौड़ते नजर आए। भगदड़ के दौरान कुछ लोग घायल भी हो गए। दावत के बाद कई लोग अपने परिवार के लिए रोटी और बोटी बांधते हुए भी दिखाई दिए।
यह भी पढ़ें

शराब बिक्री के लिए योगी सरकार का नया आदेश, अब खरीददारों को होगी सहूलियत

लोगों को एकजुट करने के लिए रखी थी पार्टी

आपको बता दें कि मझवां विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को उपचुनाव होने वाले हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए सांसद विनोद बिंद ने लोगों को एकजुट करने के लिए गुरुवार को अपने कार्यालय पर दावत का आयोजन किया था। लेकिन भोजन की कमी पर लोगों का गुस्सा फूट गया।

Hindi News / Mirzapur / भाजपा सांसद की दावत में मटन के लिए बवाल, ग्रेवी देने पर भड़के लोग, चले लात-घूंसे

ट्रेंडिंग वीडियो