कौन हैं अनुप्रिया पटेल अनुप्रिया अपना दल संस्थापक सोनेलाल पटेल की बेटी हैं। 2012 में अनुप्रिया अपना दल के टिकट पर वाराणसी की रोहनिया सीट से विधान सभा का चुनाव लड़ी और जीत हांसिल की। 2014 में भाजपा के साथ गठबंधन और मिर्जापुर से लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद बनीं। 2014 में सांसद बनने के बाद से मां कृष्णा पटेल से उनका विवाद हुआ, जिसके बाद उन्होंने अपना दल (एस) का गठन किया और पार्टी की मजबूती में जुट गईं। वह मोदी सरकार में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री बनीं। 2017 के यूपी विधानसभा चुनाव में भाजपा के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ा और 2019 में भी दो लोकसभा सीट पर अपनी पार्टी को जीत दिलाई । पटेल वोट बैंक पर अनुप्रिया पटेल की खासी पकड़ है। 2019 लोकसभा चुनाव से पहले हालांकि सीटों को लेकर बीजेपी के साथ इनके विवाद की खबरें काफी चर्चा में रही थीं।