यह भी पढ़ेंः
यूपी के इस शहर में ‘माॅर्निंग रेड’ पड़ी तो पकड़े गए इतने बिजली चोर, हुर्इ बड़ी कार्रवार्इ यह भी पढ़ेंः
इस शहर की जेल की रसोर्इ में खत्म होने जा रही अंग्रेजों के जमाने की व्यवस्था प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना को लेकर बैठक पीवीवीएनएल मुख्यालय के मीटिंग हाल में ‘प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना’ के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में उप्र सरकार के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार परिवहन और ऊर्जा विभाग भी उपस्थित रहे। पीवीवीएनएल के एमडी आशुतोष निरंजन ने बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में ग्राम स्वराज अभियान के दूसरे चरण में सौभाग्य योजना दिये जाने वाले संयोजनों के सम्बन्ध में
कार्य योजना बनायी गयी। जिसमें जनपद मेरठ में 153 ग्राम, जनपद बागपत में 66 ग्राम, जनपद हापुड़ में 104 ग्राम, एवं जनपद नोएडा में 88 ग्रांमों का संतृप्तीकरण का कार्य जून तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया। इस सम्बन्ध में उपरोक्त जनपदों में कनेक्शन दिये जाने के लिए सम्बन्धित कार्यदायी संस्था, पीएमए एवं मेन पावर सप्लाई करने वाली कार्यदायी संस्था मैसर्स कोलेबरा द्वारा कार्ययोजना बनाकर उपरोक्त ग्रांमों का संतृप्तीकरण करने हेतु रूप रेखा तैयार की गयी। बैठक में प्रबन्ध निदेशक ने मंत्री को वर्तमान में चल रही विभिन्न योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी दी।