यह भी पढ़ेंः
मोबाइल पर रात को आए फोन आैर कोर्इ लड़की आपसे पूछे एेसे सवाल तो समझिए ये दुश्मन देश की कोर्इ चाल है! पुलिस ने 48 घंटे में खोली हत्या की गुत्थी एक दिन पूर्व करवाचौथ की रात दौराला क्षेत्र स्थित घर में सोए हुए किसान सुंदरपाल की हत्या की गुत्थी पुलिस ने 48 घंटे के भीतर ही सुलझा दी। पुलिस ने इस हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस ने मृतक की पत्नी, पुत्र और नौकर को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से आला-ए-कत्ल फरसा सहित खून से सने कपड़े और मृतक का मोबाइल बरामद किया है।
यह भी पढ़ेंः
यूपी के इस संवेदनशील शहर में चेहल्लुम से दीपावली तक सुरक्षा के होंगे ये इंतजाम, अब तक नहीं देखा होगा एेसा करवा चौथ का दिन भी इसलिए चुना बताते चलें कि रविवार की रात मछरी गांव निवासी सुंदरपाल की धारदार हथियारों से गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। घटना के समय मृतक अपने घर में सो रहा था। वहीं दूसरे कमरे में सो रही उसकी पत्नी कविता का कहना था कि उसने रात को कोई आवाज नहीं सुनी। एसपी सिटी रणविजय सिंह ने पत्रकार वार्ता करते हुए बताया कि पुलिस ने इस मामले में मृतक के पुत्र कुलदीप, पत्नी कविता और बंगाली नौकर शादरी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से आला-ए-कत्ल फरसा, मृतक का मोबाइल और कुलदीप की खून से सनी शर्ट व पैंट बरामद हुई हैं। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि मृतक सुंदरपाल बेहद जालिम था और अक्सर बेवजह अपनी पत्नी कविता और बेटे कुलदीप को सरेआम पीटता था। इतना ही नहीं आठ वर्ष पूर्व अपनी 14 वर्षीय बेटी नीति की भी सुंदरपाल ने गला घोंटकर हत्या कर दी थी और मामले को खुदकुशी बताकर साफ बच गया। मृतक की हरकतों से आजिज आकर पत्नी और बेटे ने नौकर के साथ मिलकर करवाचौथ के दिन सुंदर पाल का कत्ल कर दिया। हत्या के लिए करवाचौथ का दिन भी इसलिए चुना जिससे किसी को उन पर शक न हो। एसपी सिटी ने बताया कि तीनों आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है।