scriptReels : समाज में नकारात्मक प्रभाव तो नहीं डाल रहा आपका कंटेंट, रील बनाने वाले जरूर पढ़ें ये खबर | Reels: Hot content is having a bad impact on the society | Patrika News
मेरठ

Reels : समाज में नकारात्मक प्रभाव तो नहीं डाल रहा आपका कंटेंट, रील बनाने वाले जरूर पढ़ें ये खबर

Reels : बयान आया है कि, सोशल मीडिया पर सस्ती लोकप्रियता हांसिल करने के लिए हॉट और विवादित कंटेट डाला जा रहा है जो समाज और युवाओं पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है।

मेरठDec 27, 2024 / 10:19 pm

Shivmani Tyagi

Reels

प्रतीकात्मक फोटो

Reels : अगर आप रील बनाते हैं, कंटेंट क्रिएटर हैं या फिर शार्ट वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। एक बार फिर हॉट कंटेंट पर बहस छिड़ गई है। मेरठ पहुंचे ब्रांडिंग एक्पर्ट और पब्लिक अफेयर्स एनालिस्ट मेहुल पुरोहित ने हॉट कंटेंट के साथ रील्स बनाकर जल्दी लो​कप्रियता हांसिल करने की कोशिश करने वाले कंटेंट क्रिएटर्स को सचेत किया है। उन्होंने कहा है कि कुछ क्रिएटर्स जानबूझकर अपने कंटेंट में हॉट रील्स, विवादित विषय और बोल्ड तस्वीरों को शामिल कर रहे हैं जो गलत है।

क्रिएटर्स काम से पहचान बनाने की सलाह

शास्त्री नगर पहुंचे मेहुल ने मीडियाकर्मियों वार्ता में कहा है कि सोशल मीडिया एक समंदर है और कुछ लोग सस्ती लोकप्रियता हांसिल करने के लिए इस समंदर को पानी को दूषित करने में लगे हैं। जिस तरह से आज समंदर में प्रदूषण बढ़ रहा है उसी तरह से यह ट्रेंड डिजिटल प्लेटफॉर्म की गुणवत्ता को दूषित करने में लगा है। इतना ही नहीं इस तरह के कंटेंट का युवा पीढ़ी पर बुरा असर पड़ रहा है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आज के समय में अधिकाश क्रिएटर्स के कंटेंट का मकसद सिर्फ व्यूज और लाइक्स बढ़ाना है। यूजर्स के क्या कमेंट आ रहे हैं ? क्रिएटर का कंटेंट समाज में किस तरह का मैसेज दे रहा है इस पर क्रिएटर्स का ध्यान नहीं है। अगर समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो आने वाले समय में इसके परिणाम बेहद खतरनाक साबित होंगे। अंत में उन्होंने कहा कि सस्ती लोकप्रियता लंबे समय तक नहीं टिकती, अगर ब्रांड इमेज बनानी है तो अपने काम से पहचान बनानी होगी विवादित और अश्लील कंटेंट से बचना होगा।

Hindi News / Meerut / Reels : समाज में नकारात्मक प्रभाव तो नहीं डाल रहा आपका कंटेंट, रील बनाने वाले जरूर पढ़ें ये खबर

ट्रेंडिंग वीडियो