क्रिएटर्स काम से पहचान बनाने की सलाह
शास्त्री नगर पहुंचे मेहुल ने मीडियाकर्मियों वार्ता में कहा है कि सोशल मीडिया एक समंदर है और कुछ लोग सस्ती लोकप्रियता हांसिल करने के लिए इस समंदर को पानी को दूषित करने में लगे हैं। जिस तरह से आज समंदर में प्रदूषण बढ़ रहा है उसी तरह से यह ट्रेंड डिजिटल प्लेटफॉर्म की गुणवत्ता को दूषित करने में लगा है। इतना ही नहीं इस तरह के कंटेंट का युवा पीढ़ी पर बुरा असर पड़ रहा है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आज के समय में अधिकाश क्रिएटर्स के कंटेंट का मकसद सिर्फ व्यूज और लाइक्स बढ़ाना है। यूजर्स के क्या कमेंट आ रहे हैं ? क्रिएटर का कंटेंट समाज में किस तरह का मैसेज दे रहा है इस पर क्रिएटर्स का ध्यान नहीं है। अगर समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो आने वाले समय में इसके परिणाम बेहद खतरनाक साबित होंगे। अंत में उन्होंने कहा कि सस्ती लोकप्रियता लंबे समय तक नहीं टिकती, अगर ब्रांड इमेज बनानी है तो अपने काम से पहचान बनानी होगी विवादित और अश्लील कंटेंट से बचना होगा।