इन आरोपियों की खोली गई हिस्ट्रीशीट
सुभाषनगर के अंगूरीटांडा निवासी आमिर पुत्र इसरार, सीबीगंज के अटरिया निवासी सुभाष लोधी पुत्र सोमपाल लोधी, सुभाषनगर के करेली गौटिया निवासी रवि सागर पुत्र होरीलाल, सीबीगंज के महेशपुर अटरिया निवासी मो. फहीम उर्फ फईम पुत्र रहीस अहमद उर्फ रईस अहमद, फतेहगंज पश्चिमी के सराय निवासी कल्लू पुत्र छिद्दन, मीरगंज के गुलड़िया निवासी अब्दुल नबी, पुत्र अब्दुल वहीद और फतेहगंज के अगरास निवासी पवन उर्फ नरसिंह पुत्र नरेश पाल की हिस्ट्रीशीट खोली है।
आरोपियों पर दर्जभर मुकदमे दर्ज
सभी 7 आरोपियों पर थानों में कई-कई मुकदमे दर्ज हैं। सुभाषनगर के आमिर पर 17 मुकदमे दर्ज हैं। सीबीगंज के सुभाष लोधी पर 16 मुकदमे दर्ज हैं। सुभाषनगर के रवि सागर पर एनडीपीएस समेत चोरी के मुकदमे दर्ज हैं। सीबीगंज के फहीम पर ट्रक चोरी का मुकदमा दर्ज है। फतेहगंज के कल्लू पर स्मैक तस्करी का मुकदमा दर्ज है। मीरगंज के अब्दुल नबी पर भी स्मैक तस्करी का मुकदमा दर्ज है। वहीं फतेहगंज के पवन पर दुष्कर्म, चोरी , अपहरण और डकैती का मुकदमा दर्ज है।