scriptमौसम अपडेट: इन जिलों में बारिश की संभावना, बढ़ेगी ठिठुरन चलेगी शीतलहर | Weather update rain Chance in Delhi Noida Ghaziabad hapur and meerut chill increase cold wave continue imd latest prediction | Patrika News
मेरठ

मौसम अपडेट: इन जिलों में बारिश की संभावना, बढ़ेगी ठिठुरन चलेगी शीतलहर

Weather Update: मौसम विभाग का कहना है कि अत्यधिक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के चलते 26 से 28 दिसंबर के बीच हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इससे शीतलहर और ठिठुरन बढ़ सकती है।

मेरठDec 20, 2024 / 07:30 pm

Vishnu Bajpai

Weather Update: मौसम अपडेट: इन जिलों में बारिश की संभावना, बढ़ेगी ठिठुरन चलेगी शीतलहर
Weather Update: दिसंबर की शुरुआत के साथ ही दिल्ली-एनसीआर समेत देश के विभिन्न हिस्सों में सर्दी ने दस्तक दे दी थी। हालांकि बीच-बीच में मौसमी उतार-चढ़ाव भी आते-जाते रहे। अब मौसम विभाग ने एनसीआर समेत उत्तर प्रदेश में बारिश की संभावना जताई है। इससे पहले अगले 48 घंटों के दौरान तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की सकती है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो उत्तरोत्तर में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव सतही होने के चलते एनसीआर में 23 दिसंबर के बाद न्यूनतम तापमान में फिर से बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है।

27 दिसंबर के बाद फिर बदलेगा मौसम का मिजाज

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 27 दिसंबर के बाद बंगाल की खाड़ी में एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसका प्रभाव 26 दिसंबर की शाम को ही देखने को मिल सकता है। यह पश्चिमी विक्षोभ 27 दिसंबर से 28 दिसंबर के बीच पूरी तरह सक्रिय रहेगा। इसके चलते एनसीआर में कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश हो सकती है। बारिश के प्रभाव से दिन के तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की जाएगी। मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल बंगाल की खाड़ी से सतही स्तर पर आ रही नर्म और पुरवा हवाओं के थम जाने के कारण तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की सकती है।
यह भी पढ़ें

एनसीआर में आज से बदलेगा मौसम का मिजाज, बारिश और कोहरे का IMD अलर्ट जारी

दिल्‍ली एनसीआर में पड़ रही कड़ाके की ठंड

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर में ठंड अपना रंग दिखा रही है। नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम में पिछले कुछ दिनों से कोहरे की चादर छाई है। वहीं उत्तर भारत के अन्य हिस्सों में भी कड़ाके की ठंड देखी जा रही है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल कुमार सिंह ने बताया कि दिल्ली में बीते दिन तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी देखी गई। गुरुवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि शनिवार शाम तक पश्चिमी मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक डिप्रेशन तेज होगा। इसके चलते हिमाचल प्रदेश, पश्चिम राजस्‍थान और पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में शीतलहर का प्रभाव बढ़ जाएगा।

Hindi News / Meerut / मौसम अपडेट: इन जिलों में बारिश की संभावना, बढ़ेगी ठिठुरन चलेगी शीतलहर

ट्रेंडिंग वीडियो