scriptUP Weather: यूपी के रामपुर सहित इन जिलों में कल चलेगी पछुआ हवा, पड़ेगी हाड़ कंपा देने वाली ठंड | Westerly wind will blow tomorrow in these districts including Rampur of UP | Patrika News
मुरादाबाद

UP Weather: यूपी के रामपुर सहित इन जिलों में कल चलेगी पछुआ हवा, पड़ेगी हाड़ कंपा देने वाली ठंड

UP Weather News: मौसम विभाग ने कल उत्तर प्रदेश के रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, संभल और बिजनौर में पछुआ हवा चलने की संभावना जताई है। जिससे इन जिलों में ठंड बढ़ जाएगी। आइए जानते हैं प्रदेश में कब से भीषण ठंड पड़ने वाली है।

मुरादाबादDec 13, 2024 / 09:05 pm

Mohd Danish

Westerly wind will blow tomorrow in these districts including Rampur of UP

UP Weather: यूपी के रामपुर सहित इन जिलों में कल चलेगी पछुआ हवा..

UP Weather Tomorrow: यूपी के रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, संभल और बिजनौर में कल (14 दिसंबर) शनिवार को पछुआ हवा चलने की संभावना जताई है। जिससे इन जिलों में ठंड बढ़ जाएगी। रात में शीत लहर शुरू होने की भी चेतावनी दी गई है। रात का तापमान सामान्य से करीब साढ़े पांच डिग्री सेल्सियस नीचे जा सकता है।
यह भी पढ़ें

बिजनौर रेलवे स्टेशन पर हाई-वोल्टेज ड्रामा, युवक ने ट्रेन में पेट्रोल लेकर खुद को किया लॉक

पड़ेगी हाड़ कंपा देने वाली ठंड

मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल सर्दी से राहत नहीं मिलेगी। कल शनिवार को शीतलहर का एहसास होने वाला है। सुबह के समय स्मॉग व धुंध रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने ठंड को लेकर अलर्ट जारी किया है। जल्द ही भीषण ठंड दस्तक देने वाली हैं। हालांकि सुबह और रात में अच्छी खासी ठंड का अहसास हो रहा है। प्रदेश के रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, संभल और बिजनौर में पछुआ हवा चलने के कारण हाड़ कंपा देने वाली ठंड के आसार हैं।

Hindi News / Moradabad / UP Weather: यूपी के रामपुर सहित इन जिलों में कल चलेगी पछुआ हवा, पड़ेगी हाड़ कंपा देने वाली ठंड

ट्रेंडिंग वीडियो