scriptयूपी में बारिश और कोहरे का डबल अलर्ट, 3 घंटे की चेतावनी | Weather Forecast Double alert of rain and fog in UP for 3 hours | Patrika News
मेरठ

यूपी में बारिश और कोहरे का डबल अलर्ट, 3 घंटे की चेतावनी

UP Weather Forecast: उत्तर प्रदेश में नए साल की शुरुआत से पहले प्रदेश में बारिश हो सकती है। इससे प्रदेश में पड़ रहे कोहरे और ठंड में इजाफा हो सकता है। आइए देखते हैं कि बारिश कब होने वाली है…

मेरठDec 20, 2024 / 10:44 am

Sanjana Singh

Double Weather Alert In UP

Double Weather Alert In UP

Double Weather Alert In UP: दिसंबर का महीना जैसे-जैसे विदाई की तरफ बढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे मौसम का मिजाज भी तेजी से बदलता जा रहा है। मौसम विभाग ने नए साल 2025 से पहले प्रदेश में बारिश की चेतावनी जारी की है। इस भविष्यवाणी के मुताबिक, प्रदेश में 3 घंटे तक बारिश होने की संभावना है। हालांकि, बारिश के बाद प्रदेश के तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जा सकती है। आइए देखते हैं क्या है लेटेस्ट अपडेट…

यूपी में कब होगी बारिश?

www.accuweather.com की रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में आने वाले दिनों में कोहरा और शीतलहर बढ़ सकता है। मेरठ में 27 दिसंबर को बारिश की संभावना है और 3 घंटे तक बारिश होने के आसार हैं। दरअसल, 27 दिसंबर से पहाड़ों पर संभावित सक्रिय एवं सशक्त पश्चिमी विक्षोभ का असर मैदानों तक पहुंचने के आसार हैं। 
मौसम विभाग के जारी पूर्वानुमान के अनुसार, 27 को पहाड़ों पर पहुंचने जा रहा पश्चिमी विक्षोभ मैदानों को भी प्रभावित करेगा। इससे पहाड़ों पर न केवल बर्फबारी और बारिश हो सकती है बल्कि मैदानों में भी अच्छी बारिश की उम्मीद है। 
UP Weather Forecast

पिछले 24 घंटे कैसा रहा प्रदेश का मौसम

पिछले 24 घंटे में मेरठ में रात का तापमान 5.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो उत्तर प्रदेश में सबसे कम है। प्रदेश में अधिकतम तापमान 24.3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहा। दिन में धूप देखने को मिली तो रात में कोहरे के साथ ठंडी हवा का साया बना रहा।
पहाड़ों पर पहुंचे कमजोर पश्चिमी विक्षोभ से मैदानों में हवाओं का प्रवाह कम होने लगा है। इससे आज से अगले 48 घंटे तक मेरठ सहित वेस्ट यूपी के अधिकांश हिस्सों में मध्यम से घना कोहरा छाने के आसार हैं। हवा की कम रफ्तार और तापमान में गिरावट से प्रदूषण का स्तर बढ़ने की आशंका है।
यह भी पढ़ें

2025 में कम हुईं 4 छुट्टियां, इन बड़े त्योहारों पर संडे का साया, देखें कैलेंडर

इन इलाकों में घने कोहरे की चेतावनी

उत्तर प्रदेश के देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और आसपास के इलाकों में कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है।

Hindi News / Meerut / यूपी में बारिश और कोहरे का डबल अलर्ट, 3 घंटे की चेतावनी

ट्रेंडिंग वीडियो