यह भी पढ़ेंः
Weather Alert: स्मॉग हटने के बाद अब दो दिन होगी बारिश, फिर बढ़ जाएगी ठंड विकास भवन में आयोजित बैठक में संयुक्त गन्ना आयुक्त ने कहा कि वर्तमान पेराई सत्र में गन्ना तौल लिपिकों का स्थानांतरण रेंडमाइज कम्प्यूटर लाटरी के माध्यम से प्रदेश स्तर पर किया जाएगा। एक तौल लिपिक एक केंद्र पर एक ही बार तौल कार्य कर सकता है। उन्होंने अधिकारियों को गन्ना क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए और मिल प्रबंधकों को चेतावनी दी कि घटतौली पाए जाने पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। उन्होंने मिलों को चालू पेराई सत्र में बैंक से नकद ऋण सीमा तत्काल स्वीकृत कराकर नियमित गन्ना मूल्य भुगतान करने के आदेश दिए। बकाया भुगतान अदा करने पर जोर दिया। संयुक्त गन्ना आयुक्त ने सख्त लहजे में कहा कि ईआरपी के तहत caneup.in पर दी गयी समस्त क्रियाओं के माध्यम से ही कार्य किया जाएं ताकि पारदर्शिता हो। उन्होंने कहा कि अगर क्रय केंद्रों पर घटतौली होती है तो सीधे एफआईआर दर्ज की जाएगी।