scriptमौसम विभाग का 18 जिलों में अलर्ट, इन शहरों में होगी झमाझम बारिश, गिरेंगे ओले | weather imd issued-rain-alert will be heavy rain in these cities hail will fall | Patrika News
मेरठ

मौसम विभाग का 18 जिलों में अलर्ट, इन शहरों में होगी झमाझम बारिश, गिरेंगे ओले

Weather Update: मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश, दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान में आज गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। इसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

मेरठJan 23, 2025 / 09:43 am

Aman Pandey

Weather Updates Meteorological Department Alert
Weather Update: उत्तर भारत में कई राज्यों में हो रही बारिश से एक बार फिर ठंड बढ़ने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में 4 और अधिकतम तापमान में 7 डिग्री की गिरावट हो सकती है।
यूपी में एक बार फिर मौसम बदल गया है। बुधवार देर रात नोएडा में तेज बारिश हुई। इसी बीच मौसम विभाग ने आज 19 जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है। इस दौरान बिजली गिरने की भी संभावना है।मौसम की पिछले 24 घंटे की बात करें तो लखनऊ में विजिबिलिटी 10 मीटर रही। सबसे ठंडा जिला अयोध्या रहा। यहां न्यूनतम तापमान 7 डिग्री दर्ज हुआ।

इन शहरों में बारिश का अलर्ट

मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर,सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, बुलन्दशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल।

यह भी पढ़ें

कुंभ स्पेशल समेत कई ट्रेनें 10 घंटे तक लेट: कोहरे का कहर जारी

इन जिलों में कोहरे का अलर्ट

मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर,बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, अम्बेडकर नगर ।

Hindi News / Meerut / मौसम विभाग का 18 जिलों में अलर्ट, इन शहरों में होगी झमाझम बारिश, गिरेंगे ओले

ट्रेंडिंग वीडियो