विवाह समारोह की सजावट में विशेष बदलाव आया है। गुलाब, गेंदा जैसे पारंपरिक देशी फूल अब गुजरे जमाने की बात हो रहे हैं। मंडप को सजाने के लिए अब विदेशी फूलों का क्रेज तेजी से बढ़ा है। मंडप विदेशी फूलों की थीम पर सजाए जा रहे हैं।
शादी के लिए होने वाली सभी रस्मों में सजावट के लिए पम्पास घास को शामिल किया जा रहा है। ये देखने में बहुत सुंदर लगती है। शादी समारोह में डेकोरेशन करने वाले अनिल ने बताया कि इसकी डिमांड हल्दी और मेहंदी की रस्म में भी हो रही है। पम्पास घास पीले फूल और पत्तों के साथ डेकोरेशन करने बहुत अच्छी दिखाई देती है।
UP Nagar Nikay chunav : बिहार से आई EVM और VvPaT,1500 से अधिक वोटर होने पर बनेगा नया मतदेय स्थल
अरेबियन नाइट लुक बन रहा शादियों की शानअनिल का कहना है कि शादी के लिए गेट, स्टेज, बैकड्रॉप की सजावट के लिए विदेशी फूल आजकल पहली पसंद बने हुए हैं। विदेशी सफेद आर्किड से अरेबियन नाइट्स का सेट, लीलियम से व्हाइट हाउस का लुक शादियों की शान बन रहा है।
पहले टीचर को बोला ‘आई लव यू’ अब दे रहे धमकी,दहशत में परिजन
लाइट में पम्पास घास के साथ फूल बिखेरते हैं रंगतडेकोरेटर्स अनिल ने बताया कि पम्पास घास के साथ विदेशी फूल शादी की सजावट में रंगत बिखेरते हैं। स्टेज और मंडप की सजावट में पम्पास घास, विदेशी फूलों के साथ इंद्रधनुषी रंग का अहसास कराती है। पम्पास घास के साथ हाइडेंजिया,सिम्बोजियम ऑर्किड, ब्रास्का,फिनोलॉप्सी, लिलीयम, ट्यूलिप जैसे फूल भी अपना करिश्माई लुक दिखाकर रौनक में चार चाद लगाते हैं।