scriptहोली से पहले मौसम ने लिया यू टर्न, जानिए पूर्वानुमान | Weather took you turn before Holi, know the forecast | Patrika News
मेरठ

होली से पहले मौसम ने लिया यू टर्न, जानिए पूर्वानुमान

सुबह तेज आंधी के बाद गिरा पारा
आसमान में बादलों का डेरा
ग्रामीण क्षेत्रों में हुई हल्की बारिश

मेरठMar 23, 2021 / 09:04 pm

shivmani tyagi

Mousam: मौसम विभाग ने अलर्ट किया जारी, ​फिर से होगा पलटवार

Mousam: मौसम विभाग ने अलर्ट किया जारी, ​फिर से होगा पलटवार

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

मेरठ. मंगलवार को मौसम ने होली से पहले यूटर्न ले लिया है। वेस्ट के जिलों मेरठ, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, बिजनौर, बागपत, सहारनपुर, बुलंदशहर बिजनाैर और नोएडा में आसमान में बादल छाए हुए हैं। सूरज और बादलों के बीच आंख मिचौली का खेल जारीे् है। दोपहर बाद आंशिक रूप से बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। आसमान में बादल छाने से तापमान में गिरावट आई है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान करीब 32 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस के करीब रह सकता है।
यह भी पढ़ें

आज यूपी के कई जिलों में बिगड़ा मौसम, ओले भी गिरे, अगले 48 घंटों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

( weather update ) मौसम विशेषज्ञ डॉक्टर एन सुभाष के अनुसार मंगलवार को दिन का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस पर बना हुआ है। हवा दक्षिण से उत्तर पश्चिम की तरफ चल सकती है। हवा की अधिकतम गति 18 किलोमीटर प्रति घंटा है हालांकि मंगलवार को सुबह हवा की रफ्तार 25 किमी प्रति घंटा तक पहुंच गई थी जिसमें धूल भरी आंधी भी चली लेकिन उसके बाद हवा की रफ्तार कुछ कम हुई जो मंगलवार को 18 किमी प्रति घंटा है। बता दें सोमवार को दिन का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहा था। आद्र्ता अधिकतम 55 व न्यूनतम 25फीसद रही।
यह भी पढ़ें

यूपी: मामूली बात पर रिटायर्ड फौजी के बेटे की गोली मारकर हत्या, गांव में दहशत

मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि आने वाले दिनों में हल्की बारिश होगी। जिले का एक्यूआई यानी हवा की गुणवत्ता इस समय 142 तक पहुंच गई है। 100 माइक्रो ग्राम प्रति घन मीटर तक की एक्युआई फेफड़ों के लिए शुद्ध मानी जाती है। लोग पर्यावरण के प्रति थोड़ी जागरूकता अपनाएं तो एक्युआई 142 से भी कम हो सकती है।

Hindi News / Meerut / होली से पहले मौसम ने लिया यू टर्न, जानिए पूर्वानुमान

ट्रेंडिंग वीडियो