scriptविवेक तिवारी हत्याकांड: हत्यारोपी सिपाही प्रशांत चौधरी के ससुर ने अपने दामाद के लिए बोल दी इतनी बड़ी बात, कहा- अब तो तभी लौटूंगा | vivek tiwari murder accused prashant father-in-law told on damaad | Patrika News
मेरठ

विवेक तिवारी हत्याकांड: हत्यारोपी सिपाही प्रशांत चौधरी के ससुर ने अपने दामाद के लिए बोल दी इतनी बड़ी बात, कहा- अब तो तभी लौटूंगा

हत्यारोपी प्रशांत चौधरी की ससुराल है मेरठ के भदौड़ा गांव में

मेरठOct 06, 2018 / 06:37 pm

sanjay sharma

meerut

विवेक तिवारी हत्याकांड: हत्यारोपी सिपाही प्रशांत चौधरी के ससुर ने अपने दामाद के लिए बोल दी इतनी बड़ी बात, कहा- अब तो तभी लौटूंगा

केपी त्रिपाठी, मेरठ। एपल के मैनेजर विवेक तिवारी हत्याकांड में मुख्य आरोपी कांस्टेबल प्रशांत चौधरी को निर्दोष साबित करने के लिए रिश्तेदारों की फौज भी लखनऊ पहुंच चुकी है। घटना के तीसरे दिन से ही हत्यारोपी कांस्टेबल प्रशांत चौधरी के ससुर और उसके रिश्तेदारों ने उसको निर्दोष साबित करने के लिए लखनऊ में मोर्चा खोल दिया है। बताते चलें कि प्रशांत की ससुराल मेरठ के भदौड़ा गांव में है। वही भदौड़ा गांव जहां का कुख्यात योगेश भदौड़ा है। योगेश भदौड़ा जेल में बंद है। प्रशांत की पत्नी राखी मलिक इसी भदौड़ा गांव के रहने वाले भोपाल मलिक की बेटी है। भोपाल ने कहा कि वे तब तक गांव नहीं आएंगे जब तक कि उनका दामाद जेल से छूट नहीं जाता। उन्होंने बताया कि वह अपने दामाद को निर्दोष साबित करने के लिए कुछ भी करेंगे। भोपाल मलिक ने कहा कि किसी ने उनके दामाद को फंसाने के लिए साजिश रची है। उनका दामाद प्रशांत ऐसा नहीं कर सकता। वह शांत स्वभाव का है। उन्होंने कहा कि उनके दामाद ने तो कभी उनसे आंख उठाकर बात भी नहीं की तो वह किसी की हत्या कैसे कर सकता है। हत्यारोपी प्रशांत के ससुर ने बताया कि वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलेंगे और उनसे मिलकर न्याय की मांग करेंगे।
यह भी पढ़ेंः कांस्टेबल के पुत्र ने छात्रा से कहा- मेरा बाप पुलिस में है, मेरा कोर्इ कुछ नहीं बिगाड़ सकता, तुमको मेरी बात माननी ही होगी आैर फिर…

हत्या मामले की निष्पक्ष जांच की मांग

ससुर भोपाल मलिक ने कहा कि वह हत्या की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं। उनके दामाद को फंसाया जा रहा है। उनकी बेटी जो कि पुलिस में ही है और गोमती नगर थाने में तैनात है उसका भी मानसिक उत्पीड़न किया गया है। महकमे के अधिकारी कुछ सुनने को तैयार नहीं है।
यह भी पढ़ेंः योगी सरकार के पुलिस मुखिया ने चार महीने बाद ही पलट दिया अपना आदेश, अब प्रदेश में होगी ये नर्इ व्यवस्था

आखिरी दम तक लड़ेंगे

भोपाल मलिक ने कहा कि वह दामाद को बचाने के लिए आखिरी दम तक इंसाफ की लड़ाई लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि यह सोचने की बात है कि जिस विवेक तिवारी को उनका दामाद प्रशांत जानता तक नहीं वह उसे गोली क्यों मारेगा। उन्होंने कहा कि कहीं न कहीं कुछ गलतफहमी तो है। कोई किसी को राह चलते गोली नहीं मार देता। जबकि प्रशांत एक जिम्मेदार विभाग में काम करता है। जिसके कंधे पर लोगों की सुरक्षा का जिम्मा होता है। उन्होंने सवाल उठाए कि आखिर वह ऐसा क्यों करेगा। हत्यारोपी कांस्टेबल प्रशांत चौधरी के ससुर ने कहा कि वे अदालत में बड़े से बड़ा वकील खड़ा करेंगे जो उनके दामाद और बेटी का इंसाफ दिला सके।

Hindi News / Meerut / विवेक तिवारी हत्याकांड: हत्यारोपी सिपाही प्रशांत चौधरी के ससुर ने अपने दामाद के लिए बोल दी इतनी बड़ी बात, कहा- अब तो तभी लौटूंगा

ट्रेंडिंग वीडियो