यह भी पढ़ेंः
कांस्टेबल के पुत्र ने छात्रा से कहा- मेरा बाप पुलिस में है, मेरा कोर्इ कुछ नहीं बिगाड़ सकता, तुमको मेरी बात माननी ही होगी आैर फिर… हत्या मामले की निष्पक्ष जांच की मांग ससुर भोपाल मलिक ने कहा कि वह हत्या की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं। उनके दामाद को फंसाया जा रहा है। उनकी बेटी जो कि पुलिस में ही है और गोमती नगर थाने में तैनात है उसका भी मानसिक उत्पीड़न किया गया है। महकमे के अधिकारी कुछ सुनने को तैयार नहीं है।
यह भी पढ़ेंः
योगी सरकार के पुलिस मुखिया ने चार महीने बाद ही पलट दिया अपना आदेश, अब प्रदेश में होगी ये नर्इ व्यवस्था आखिरी दम तक लड़ेंगे भोपाल मलिक ने कहा कि वह दामाद को बचाने के लिए आखिरी दम तक इंसाफ की लड़ाई लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि यह सोचने की बात है कि जिस विवेक तिवारी को उनका दामाद प्रशांत जानता तक नहीं वह उसे गोली क्यों मारेगा। उन्होंने कहा कि कहीं न कहीं कुछ गलतफहमी तो है। कोई किसी को राह चलते गोली नहीं मार देता। जबकि प्रशांत एक जिम्मेदार विभाग में काम करता है। जिसके कंधे पर लोगों की सुरक्षा का जिम्मा होता है। उन्होंने सवाल उठाए कि आखिर वह ऐसा क्यों करेगा। हत्यारोपी कांस्टेबल प्रशांत चौधरी के ससुर ने कहा कि वे अदालत में बड़े से बड़ा वकील खड़ा करेंगे जो उनके दामाद और बेटी का इंसाफ दिला सके।