scriptUP Weather: बारिश के बाद अब सताएगी ठंड! यूपी में कब से शुरू होगी सर्दी? जानें क्या कहता है मौसम विभाग | UP Weather After the rain now cold will bother you when will the winter start in UP | Patrika News
मेरठ

UP Weather: बारिश के बाद अब सताएगी ठंड! यूपी में कब से शुरू होगी सर्दी? जानें क्या कहता है मौसम विभाग

UP Weather: उत्तर प्रदेश में बारिश के लगभग खत्म होने को है। अब ठंड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मौसम विभाग ने पहले ही संकेत दिए हैं कि जल्दी ही ठंड का मौसम शुरू हो सकता है। वर्तमान में प्रदेश का मौसम सामान्य बना हुआ है। नवंबर की शुरुआत के साथ मौसम में बदलाव की संभावना है।

मेरठOct 13, 2024 / 04:41 pm

Prateek Pandey

uttar pradesh weather

यूपी में कब से शुरू होगी सर्दी?

UP Weather: मानसून के विदा होते ही, प्रदेश में बारिश रुक गई है, जिससे तापमान में वृद्धि देखी जा रही है। दिनभर धूप के साथ-साथ रात में तापमान में गिरावट के कारण हल्की ठंड का अहसास भी हो रहा है। अब गर्मी का जोर कम हो गया है, जिससे लोगों को राहत मिल रही है।

यूपी में कब से पड़ेगी ठंड

मौसम विभाग ने अगले दिनों के लिए एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें कहा गया है कि आगामी दिनों में मौसम में कोई खास परिवर्तन नहीं होगा। 17 अक्टूबर तक प्रदेश में बारिश का कोई अलर्ट नहीं है, न ही गरज-चमक की संभावना है। नवंबर के पहले सप्ताह में ठंड का आगमन होने की उम्मीद है। इस दौरान मौसम सुहावना हो जाएगा और तापमान में गिरावट देखी जाएगी।
यह भी पढ़ें

बाबा सिद्दीकी का हत्यारा निकला यूपी का शिवकुमार, मजदूरी करने वाले कैसे बन गए शूटर?

कैसा रहेगा मौसम

वैसे तो हर साल दशहरे तक हल्की ठंड का आगमन हो जाता है लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। अक्टूबर के दूसरे पखवाड़े की शुरुआत तक मौसम में कोई खास बदलाव नहीं आया है। फिलहाल प्रदेश में मौसम सामान्य रहने की संभावना है और किसी प्रकार का अलर्ट जारी नहीं किया गया है।

Hindi News / Meerut / UP Weather: बारिश के बाद अब सताएगी ठंड! यूपी में कब से शुरू होगी सर्दी? जानें क्या कहता है मौसम विभाग

ट्रेंडिंग वीडियो