scriptUP के डिप्टी CM मौर्या का बड़ा खुलासाः PM मोदी के खिलाफ विदेश में रची जा रही है साजिश | UP Deputy CM says foreigners are making conspiracy against PM Mmodi | Patrika News
मेरठ

UP के डिप्टी CM मौर्या का बड़ा खुलासाः PM मोदी के खिलाफ विदेश में रची जा रही है साजिश

बोले पीएम मोदी के करिश्मे के आगे सभी हो जाते हैं फेल

मेरठApr 05, 2018 / 07:15 pm

Iftekhar

Morya

बागपत. बड़ौत पहुंचे तउत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने गुरुवार को कहा कि 2019 में भी भाजपा के विजयरथ को रोकने में नाकाम होगा बसपा-सपा गठबंधन। उन्होंने कहा कि सपा-बसपा एक दूसरे को फूटे नहीं सुहाते थे, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को घेरने के लिए अब इन दोनों दलों गठबंधन कर लिया है, जो पूरी तरह बेमेल गठबंधन है। इस मौके पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री के खिलाफ विदेश से भी साजिश चल रही है। मोदी को रोकने में सारी ताकतें एक हो गई हैं। लेकिन मोदी का करिश्मा ऐसा है कि उसके आगे हर साजिश नाकाम हो जाती है।


कैराना उपचुनाव के बाद फिर एक मंच पर नजर आए SP-BSP नेता, इस उपचुनाव में BJP को हो सकता है बड़ा नुकसान

अधिकारियों को दी चेतावनी
बागपत पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि हकीकत के बजाय फाइलों मे? काम ?? मिला तो अधिकारी जेल जाएंगे । वहीं ठेकेदारों पर निशाना साधते हुए कहा कि दोषी पाए जाने पर ठेकेदार ब्लैक लिस्टेड होंगे। इस के साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की नहीं सुनने वाले अधिकारी भी बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।

SC-ST Act या भारत बंद आंदोलन को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वालों की खैर नहीं

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 2 अप्रैल पर हुई हिंसा को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि बाबा साहब के नाम पर हिंसा करने वाले अनुयायी नहीं गुंडे और अपराधी थे, जिन्हें किसी कीमत पर बक्शा नहीं जाएगा। दरअसल, बागपत के बड़ौत में महर्षि कश्यप जयंती समारोह का आयोजन किया गया था। इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ सत्यपाल सिंह के आलावा सांसद धर्मेंद्र कश्यप, बागपत विधायक योगेश धामा , बड़ौत विधायक केपी मलिक, बड़ौत नगरपालिका चेयर मैन अमित राणा भी रहे मौजूद थे।

Hindi News / Meerut / UP के डिप्टी CM मौर्या का बड़ा खुलासाः PM मोदी के खिलाफ विदेश में रची जा रही है साजिश

ट्रेंडिंग वीडियो