कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ियां हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने निर्धारित मंदिरों और गंतव्य के लिए निकलते हैं। कई बार रास्ते में कांवड़ किन्हीं कारण से खंडित हो जाती है। ऐसे में विवाद की स्थिति बन जाती है। इसी विवाद को रोकने और व्यवस्था बनाए रखने के लिए मेरठ पुलिस ने व्यवस्था की है। पुलिस की दो टीम पुजारियों के साथ दो दिन में हरिद्वार भेजी जाएगी। पूरी व्यवस्था करके और विधि विधान के साथ पूजा करके गंगाजल को पात्रों में भरकर मेरठ लाया जाएगा।
रोजाना कराई जाएगी धूप आरती
मंदिरों में तो रोजाना पूजा आरती होती है और वहां स्वच्छता का ध्यान रखा जाता है। ऐसे में वहां रखवाए गए गंगाजल की स्वच्छता को लेकर मंदिर के पुजारियों की ही जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, थाने चौकियों में गंगाजल को पुजारी एक स्वच्छ जगह देखकर रखवाएंगे। यहां पर रोजाना आरती और धूप कराई जाएगी, ताकि स्वच्छता बनी रहे।
एसपी ट्रैफिक मेरठ राघवेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया, “कुछ पुलिसकर्मियों और पुजारी को भेजकर गंगाजल हरिद्वार में हर की पौड़ी से मंगवाया जा रहा है। इन्हें पूरी स्वच्छता बनाए रखते हुए कांवड़ मार्गों पर पुलिस थाने-चौकियों और मंदिरों में रखवाया जाएगा।”