scriptPolice Encounter in Meerut : मेरठ पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़ में दो को लगी गोली | Two shot in an encounter between Meerut police and animal smugglers | Patrika News
मेरठ

Police Encounter in Meerut : मेरठ पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़ में दो को लगी गोली

Police Encounter in Meerut आज दिन निकलते ही मेरठ पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। दोनों ओर से चली गोली में दो पशु तस्कर बदमाशों को पुलिस की गोली लगी और वह घायल हो गया। पुलिस ने घेराबंदी कर तीन पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की गोली से घायल पशु तस्करों को अस्पताल में भर्ती कराया है। पशु तस्करों से पूछताछ की जा रही है। पशु तस्करों से तीन भैंस भी बरामद हुई हैं। जो एक गांव से चोरी की गई थी और वाहन में डालकर ले जाई जा रही थी।

मेरठOct 26, 2022 / 09:41 am

Kamta Tripathi

Police Encounter in Meerut : मेरठ पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़ में दो को लगी गोली

Police Encounter in Meerut : मेरठ पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़ में दो को लगी गोली

Police Encounter in Meerut थाना दौराला पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड में तीन पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस मुठभेड़ आज तडके चार बजे हुई। पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि गांव साधारणपुर से एक व्यक्ति को बांधकर तीन भैंसे बदमाशों द्वारा चोरी कर ले जा रहे है। इस सूचना पर थाना दौराला पुलिस द्वारा पशु तस्कर बदमाशों का पीछा कर घेराबंदी की गई। बदमाशों को टोल प्लाजा के निकट पुलिस द्वारा घेर लिया गया है। पशु तस्कर बदमाशो द्वारा जान से मारने की नीयत से पुलिस टीम पर फायरिंग की गयी। थाना दौराला पुलिस द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ फायरिंग में तीन पशु तस्कर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
जिनमे से दो अभियुक्तों के पैर में पुलिस की गोली लगी है। जिन्हें उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में अपना नाम जीशान पुत्र सोफिन, ग्राम भानवाड़ा, थाना रतनपुरी, मुजफ्फरनगर, खलील पुत्र आसी, ग्राम खरदौनी, थाना इंचौली मेरठ और अजीम पुत्र शमी खान नि0 हरथला थाना सिविल लाईन मुरादाबाद बताया हैं। जिन दो पशु तस्करों को गोली लगी उनके नाम जीशान और खलील हैं।
यह भी पढ़ें

Police Security on Diwali : नौ जोन 32 सेक्टर में बांटा मेरठ जिला IG ने किया फुट मार्च, कई संदिग्ध हिरासत में

गिरफ्तार पशु तस्कर बदमाशों द्वारा रात्रि में दो गांवों में पशु चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। जिनके कब्जे से दो अदद तमन्चे 315 बोर मय कारतूस बरामद हुए। इनके अन्य साथियों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है । गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि ये लोग साथियों के साथ मिलकर जनपद में कई पशु चोरी की घटना को अंजाम दे चुके हैं। इसके बाद इन पशुओं को दूसरे राज्यों और जिलों में ले जाकर बेच देते थे।

Hindi News / Meerut / Police Encounter in Meerut : मेरठ पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़ में दो को लगी गोली

ट्रेंडिंग वीडियो