Meerut Weather Update Today दशहरे के आसपास मौसम आमतौर पर कुछ हल्का सर्दी भरा होता है। लेकिन इस बार दशहरे के आसपास मौसम में पल—पल हो रहे परिवर्तन के चलते कभी सर्दी तो कभी गर्मी का अहसास हो रहा है। मेरठ और आसपास के जिलों में इस समय एंटी साईक्लोनिक सरकुलेशन बनने से तापमान में बढ़ोत्तरी हो रही है। वहीं वातावरण में खुश्की है। जो लोगों की सेहत पर भारी पड़ रही है। मौसम वैज्ञानिकों और चिकित्सकों ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है।
मेरठ•Oct 04, 2022 / 08:49 am•
Kamta Tripathi
Today Weather Update : एंटीसाईक्लोनिक से मौसम में खुश्की और बढ़ता तापमान सेहत पर भारी, आज ये है मौसम का हाल
Hindi News / Meerut / Today Weather Update : एंटीसाईक्लोनिक से मौसम में खुश्की और बढ़ता तापमान सेहत पर भारी, आज ये है मौसम का हाल