यह भी पढ़ेंः
बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ ऊर्जा मंत्री ने दिए एेसे आदेश, अब तक किसी ने नहीं दिए तांत्रिक ने खजाना निकलवने का डाला था दबाव किठौर के सौंदत्त निवासी साजिद के अनुसार करीब एक वर्ष पूर्व असीलपुर निवासी तांत्रिक साजिद कलंदर उसके घर आया। साजिद ने उसके घर में बेशकीमती खजाना दबा होने की बात कही। साथ ही धमकी दी कि यदि उसने खजाना न निकलवाया तो उसके साथ अनहोनी हो जाएगी। जिसके कुछ दिन बाद उसके बड़े भार्इ आसिफ की मौत हो गई। तांत्रिक के कहे अनुसार साजिद ने एक वर्ष के भीतर किस्तों में तांत्रिक को 1,62,151 रुपये की रकम दी। आरोप है कि इसके बावजूद खजाना तो मिला नहीं, उल्टा साजिद के दूसरे भाई जावेद की भी मौत हो गई। इसके बाद उसने तांत्रिक को और रूपये देने से इंकार कर दिया। इसके बाद से ही तांत्रिक उसके ऊपर रूपये देने के लिए दबाव बनाने लगा।
यह भी पढ़ेंः
यहां की मंडियों से गायब हो रही सब्जी, लोगों की जेब पर इस तरह भारी पड़ रही मालिक से मारपीट के बाद मामला पुलिस तक पहुंचा साजिद ने जब मना किया तो तांत्रिक ने तंत्र क्रिया से उसे खत्म करने की धमकी दी। साजिद का आरोप है कि वह तांत्रिक से रकम मांगने उसके घर गया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट करते हुए उस पर पिस्टल तानकर उसे भगा दिया। रविवार को पीड़ित ने आरोपी तांत्रिक को पकड़कर पुलिस को सौंपते हुए उसके खिलाफ तहरीर दी। आरोप है कि पुलिस ने आरोपी से सेटिंग कर उसे छोड़ दिया। इसके बाद आरोपी की कार चोरी के मामले में पीड़ित साजिद को जेल भेजने की धमकी देते हुए उसे हवालात में डाल दिया। जिसके बाद पीड़ित के पक्ष में थाने पहुंचे ग्रामीणों ने हंगामा किया तो पुलिस ने पीड़ित को छोड़ दिया। पीड़ित ने मामले की शिकायत उच्चाधिकारियों से करने की चेतावनी दी है।