यह भी पढ़ेंः
मुस्लिम बच्चों ने स्कूल में जब भारतीय सैनिकों के लिए मांगी दुआ, गाया वंदे मातरम, देखें वीडियो यह भी पढ़ेंः
Pulwama Encounter: शहीद अजय को आतंकी ढ़ूंढ़ने में हासिल थी महारथ, साथी ने बताया- सर्च आॅपरेशन वाले दिन ये हुआ था, देखें वीडियो बैंक अफसरों ने किया ये काम सैनिक राहत कोष वाले खाते में सेंधमारी करने के आरोपी योगेश कुमार के खेल को बैंक अफसरों की सजगता से पकड़ा। वायरल मैसेज में खाता बदलकर सैनिकों के कोष में सेंधमारी की सूचना मिलते ही बैंक ने आरोपी के खाते ब्लाॅक कर दिए हैं। अब बैंक ने पब्लिक नोटिस भी जारी किया है। बैंक के अफसरों ने सचेत किया है कि वह इस तरह मदद मांगने वाले वायरल मैसेज की पहले सत्यता की जांच कर लें, उसके बाद ही कोर्इ कदम उठाएं। सिंडिकेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक आर्इ. जगदीशन का कहना है कि आरोपी योगेश का खाता पूरी तरह से ब्लाॅक कर दिया है। इसमें क्रेडिट व डेबिट नहीं हो सकता। साथ ही पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा दी है।