scriptसैनिकों के राहत कोष में सेंधमारी करने वाले का ‘खेल’ पकड़ा बैंक अफसरों ने, वायरल मैसेज पर किया लोगों को आगाह | syndicate bank officers caught army welfare account message tempering | Patrika News
मेरठ

सैनिकों के राहत कोष में सेंधमारी करने वाले का ‘खेल’ पकड़ा बैंक अफसरों ने, वायरल मैसेज पर किया लोगों को आगाह

बैंक के अफसरों ने पुलिस को दी रिपोर्ट, पुलिस ने जांच शुरू की
 

मेरठFeb 21, 2019 / 11:56 am

sanjay sharma

meerut

सैनिकों के राहत कोष में सेंधमारी करने वाले का ‘खेल’ पकड़ा बैंक अफसरों ने, वायरल मैसेज पर किया लोगों को आगाह

मेरठ। एक तरफ आतंकी हमले में शहीद हुए सैनिकों को पूरा देश श्रद्धांजलि दे रहा है तो एक शख्स एेसा भी था, जो सैनिकों के कोष में सेंधमारी करने में जुटा था। सिंडिकेट बैंक के अफसरों को शक हुआ तो यह मामला पकड़ में आया। अब बैंक अफसरों ने इस मामले की रिपोर्ट पुलिस को दी है। साथ ही उन्होंने लोगों को सावधान करते हुए पब्लिक नोटिस भी जारी किया है, ताकि लोग किसी भी वायरल मैसेज पर दान या राहत राशि देने से पहले उसकी सत्यता की जांच करा लें। विदित है कि पुलवामा में आतंकी घटना के बाद से पूरे देश में ‘आर्मी वेल्फेयर फंड बैटल कैजुअल्टी’ बैंक खाते का मैसेज वायरल हो रहा है। इसमें मेरठ के योगेश कुमार ने सैनिक कोष के लिए वायरल मैसेज पर दिया खाता संख्या को बदल दिया आैर उसकी जगह परीक्षतगढ़ सिंडिकेट बैंक का खाता आैर आर्इएफएससी कोड जोड़ दिया। योगेश के खातों वाला मैसेज आर्मी वेल्फेयर के मैसेज के साथ-साथ वायरल हो रहा था।
यह भी पढ़ेंः मुस्लिम बच्चों ने स्कूल में जब भारतीय सैनिकों के लिए मांगी दुआ, गाया वंदे मातरम, देखें वीडियो

यह भी पढ़ेंः Pulwama Encounter: शहीद अजय को आतंकी ढ़ूंढ़ने में हासिल थी महारथ, साथी ने बताया- सर्च आॅपरेशन वाले दिन ये हुआ था, देखें वीडियो

बैंक अफसरों ने किया ये काम

सैनिक राहत कोष वाले खाते में सेंधमारी करने के आरोपी योगेश कुमार के खेल को बैंक अफसरों की सजगता से पकड़ा। वायरल मैसेज में खाता बदलकर सैनिकों के कोष में सेंधमारी की सूचना मिलते ही बैंक ने आरोपी के खाते ब्लाॅक कर दिए हैं। अब बैंक ने पब्लिक नोटिस भी जारी किया है। बैंक के अफसरों ने सचेत किया है कि वह इस तरह मदद मांगने वाले वायरल मैसेज की पहले सत्यता की जांच कर लें, उसके बाद ही कोर्इ कदम उठाएं। सिंडिकेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक आर्इ. जगदीशन का कहना है कि आरोपी योगेश का खाता पूरी तरह से ब्लाॅक कर दिया है। इसमें क्रेडिट व डेबिट नहीं हो सकता। साथ ही पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा दी है।

Hindi News / Meerut / सैनिकों के राहत कोष में सेंधमारी करने वाले का ‘खेल’ पकड़ा बैंक अफसरों ने, वायरल मैसेज पर किया लोगों को आगाह

ट्रेंडिंग वीडियो