पीआरवी के पहुंचने पर हुई जानकारी जिले के पल्ल्वपुरम के एकता नगर में तड़के एक दारोगा के मकान की छत के नीचे बरेली निवासी वृद्ध का शव पड़ा मिला। दारोगा को इसका पता उस समय चला जब उसके घर के बाहर पीआरवी आकर खड़ी हो गई और मृतक के बारे में जानकारी करने लगी।
बेटी की तलाश में मेरठ पहुंचा था बेबस पिता एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि बरेली के थाना इज्जतनगर क्षेत्र से एक युवती कई दिन पूर्व लापता हो गई थी। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई। केस की जांच दारोगा सुनील मिठालिया कर रहे थे। दारोगा सुनील पल्लवपुरम के एकतानगर में रहता है। युवती के पिता को सूचना मिली कि युवती बुलंदशहर के थाना खानपुर क्षेत्र में है। जिसके बाद युवती का पिता किराए की कार लेकर दारोगा सुनील कुमार के साथ बेटी की बरामदगी के लिए 25 अगस्त को खानपुर पहुंचा। यहां लोगों ने बताया कि युवती का पता वे कल यानी 26 अगस्त को बता पाएंगे। ऐसे में दारोगा बरेली जाने की बजाए उनको अपने घर पल्लवपुरम एकतानगर लेकर आ गया। उनके साथ युवती के 60 वर्षीय पिता रामचंद्र व दो अन्य व्यक्ति भी थे।
ग्रामीणों ने लगाया हत्या का आरोप सूत्रों ने बताया कि दारोगा के मकान की छत से वृद्ध के कूदकर आत्महत्या की है। वहीं मृतक के परिजनों का कहना है कि छह से आठ फिट की दीवार से कूद कर वृद्ध कैसे आत्महत्या कर सकता है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद बरेली मृतक के गांव भेज दिया, जहां ग्रामीणों ने हंगामा किया। ग्रामीणों ने दारोगा पर हत्या का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। गांव पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने किसी तरह से मामला शांत कराया और शव का क्रिया-कर्म करवाया।