scriptबेटी की तलाश में दर-दर भटक रहा था बेबस पिता, दारोगा के मकान में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत | Suspicious death of father reached Meerut in search of daughter | Patrika News
मेरठ

बेटी की तलाश में दर-दर भटक रहा था बेबस पिता, दारोगा के मकान में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत

एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि बरेली के थाना इज्जतनगर क्षेत्र से एक युवती कई दिन पूर्व लापता हो गई थी।

मेरठAug 27, 2021 / 10:16 pm

Nitish Pandey

death.jpg

Dead body File Photo

मेरठ. लापता बेटी की तलाश में भटक रहे बेबस पिता की दारोगा के मकान में संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। परिजनों ने दारोगा पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया है। मृतक बरेली का रहने वाला है और वह बेटी की तलाश में दारोगा के साथ आया था। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस प्रशासन ने भी इस मामले पर चुप्पी साध ली है। बुजुर्ग का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने हंगामा किया और हत्या का आरोप लगाया।
यह भी पढ़ें

बीजेपी विधायक पूरन प्रकाश पर भड़की जनता, धक्का-मुक्की का वीडियो वायरल

पीआरवी के पहुंचने पर हुई जानकारी

जिले के पल्ल्वपुरम के एकता नगर में तड़के एक दारोगा के मकान की छत के नीचे बरेली निवासी वृद्ध का शव पड़ा मिला। दारोगा को इसका पता उस समय चला जब उसके घर के बाहर पीआरवी आकर खड़ी हो गई और मृतक के बारे में जानकारी करने लगी।
बेटी की तलाश में मेरठ पहुंचा था बेबस पिता

एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि बरेली के थाना इज्जतनगर क्षेत्र से एक युवती कई दिन पूर्व लापता हो गई थी। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई। केस की जांच दारोगा सुनील मिठालिया कर रहे थे। दारोगा सुनील पल्लवपुरम के एकतानगर में रहता है। युवती के पिता को सूचना मिली कि युवती बुलंदशहर के थाना खानपुर क्षेत्र में है। जिसके बाद युवती का पिता किराए की कार लेकर दारोगा सुनील कुमार के साथ बेटी की बरामदगी के लिए 25 अगस्त को खानपुर पहुंचा। यहां लोगों ने बताया कि युवती का पता वे कल यानी 26 अगस्त को बता पाएंगे। ऐसे में दारोगा बरेली जाने की बजाए उनको अपने घर पल्लवपुरम एकतानगर लेकर आ गया। उनके साथ युवती के 60 वर्षीय पिता रामचंद्र व दो अन्य व्यक्ति भी थे।
ग्रामीणों ने लगाया हत्या का आरोप

सूत्रों ने बताया कि दारोगा के मकान की छत से वृद्ध के कूदकर आत्महत्या की है। वहीं मृतक के परिजनों का कहना है कि छह से आठ फिट की दीवार से कूद कर वृद्ध कैसे आत्महत्या कर सकता है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद बरेली मृतक के गांव भेज दिया, जहां ग्रामीणों ने हंगामा किया। ग्रामीणों ने दारोगा पर हत्या का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। गांव पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने किसी तरह से मामला शांत कराया और शव का क्रिया-कर्म करवाया।

Hindi News / Meerut / बेटी की तलाश में दर-दर भटक रहा था बेबस पिता, दारोगा के मकान में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत

ट्रेंडिंग वीडियो